scorecardresearch
 

सपा, बसपा और कांग्रेस में हैं ट्विटर छाप नेता, नहीं समझते जनता का दर्द: केशव प्रसाद मौर्य

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) ने रविवार को देवरिया में एक कार्यक्रम के दौरान सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. साथ ही कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी (BJP) 300 से ज्यादा सीटें जीतने जा रही है.

Advertisement
X
UP deputy cm keshav prasad maurya
UP deputy cm keshav prasad maurya
स्टोरी हाइलाइट्स
  • UP डिप्टी सीएम ने विरोधी दलों पर साधा निशाना
  • विरोधी दलों के नेताओं को बताया ट्विटर छाप नेता
  • कहा- विस 2022 चुनाव में बीजेपी जीतेगी 300 से ज्यादा सीटें

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) रविवार को एक कार्यक्रम में शिरकत करने देवरिया पहुंचे. यहां उन्होंने पूर्व मंत्री रविंद्र किशोर शाही की पुण्यतिथि पर आचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय कृषि मेला व प्रदर्शनी का शुभारंभ किया.

उन्होंने 180 करोड़ 96 लाख की लागत की 207 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया. इस दौरान उन्होंने विरोधी दलों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस की सरकार में भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी होती थी.

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि विरोधी दलों के नेता अखबारों में जगह पा सकते हैं या टीवी में दिखाई दे सकते हैं. ये ट्विटर छाप नेता हैं जो केवल ट्वीट कर सकते हैं. जनता का दुख दर्द नहीं समझ सकते. इन्हें जनता के बीच जाकर उनका दुख दर्द समझना चाहिए.

2022 के विधानसभा चुनावों को लेकर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हम यूपी में 300 से अधिक सीटें जीतने जा रहे हैं. और जनता से अपील की है कि 2022 के चुनाव में वोट कटवा यानी छोटे दलों से सतर्क रहें. केशव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी का विकास करने के साथ-साथ लोगों के जीवन स्तर को भी उठाना चाहते हैं.

Advertisement

पहले बसपा, सपा और कांग्रेस की तिकड़ी सरकार केंद्र में हुआ करती थी. दिवगंत प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी ने खुद माना था कि आम जनता के लिए चलाई गई योजनाओं के एक रुपए में से मात्र पंद्रह पैसा ही लोगों के पास पहुंचता है बाकी के 85 पैसे दलाल खा जाते हैं. लेकिन मोदी सरकार के समय ये ऐसा नहीं कर पा रहे हैं, जिससे सभी बौखलाए हुए हैं.

उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा कि जितना बीजेपी के शासन में विकास हुआ है उतना किसी दूसरे दल की सरकार में कभी नहीं हुआ. जरूरतमंदों को बिजली, पानी, आवास, शौचालय, गैस चूल्हा और कोरोना में मुफ्त राशन बीजेपी की आम जनता से सरोकार को दिखाता है.


 

Advertisement
Advertisement