scorecardresearch
 

Fatehpur Election Result: फतेहपुर की छह में से 3 सीटों पर SP की जीत, देखें सभी सीटों का रिजल्ट

Fatehpur Vidhan Sabha Chunav Results 2022 : फतेहपुर जिले की बात करें तो यहां छह विधानसभा सीटें हैं. 3 सीटों पर सपा ने जीत पाई है. वहीं 2 भाजपा ने जीती हैं. 1 सीट अपना दल सोनेलाल का प्रत्याशी जीता है. यहां इस बार 56.96 प्रतिशत वोटिंग रिकॉर्ड की गई.

Advertisement
X
Fatehpur Vidhan Sabha Chunav Results 2022 Updates
Fatehpur Vidhan Sabha Chunav Results 2022 Updates
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 2 सीटें भाजपा तो 1 गठबंधन के हिस्से में रही
  • फतेहपुर संसदीय सीट से साध्वी निरंजन ज्योति हैं सांसद

Fatehpur Vidhan Sabha Chunav Results 2022: फतेहपुर जिले छह विधानसभा सीटें हैं. 3 सीटों पर सपा को जीत मिली है. वहीं 2 पर भाजपा ने जीत पाई है. 1 सीट पर अपना दल सोनेलाल का प्रत्याशी जीता है. चौथे चरण में यहां बेहतर मतदान हुआ. यहां 56.96 प्रतिशत वोटिंग रिकॉर्ड की गई.

बीते 2017 के चुनाव में बीजेपी ने यहां छह में से पांच सीटें जीती थीं. एक सीट बीजेपी की गठबंधन सहयोगी अपना दल के खाते में रही थी. फतेहपुर से साध्वी निरंजन ज्योति सांसद हैं. वहीं साल 2014 से फतेहपुर की सांसद साध्वी निरंजन ज्योति केंद्र सरकार में राज्यमंत्री हैं. जिले के दो विधायक जय कुमार सिंह जैकी और रणवेंद्र सिंह सूबे की सरकार में राज्यमंत्री बनाए गए.

फतेहपुर जिले की विधानसभा सीटों का हाल

जहानाबाद

जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र में 13 उम्मीदवार इस बार चुनाव मैदान में थे. इनमें 12 पुरुष और 1 महिला हैं. भाजपा ने यहां से राजेंद्र सिंह पटेल को उतारा. इनसे मुकाबले के लिए कांग्रेस ने कमला देवी पर भरोसा जताया. वहीं समाजवादी पार्टी ने मदन गोपाल तो बसपा ने आदित्य पांडेय पर दांव आजमाया. जहानाबाद सीट से भाजपा के राजेंद्र सिंह पटेल ने जीत दर्ज की. राजेंद्र को 78320 वोट मिले हैं. वहीं सपा के मदनगोपाल को 59943 वोट मिले.

Advertisement

बिंदकी

बिंदकी विधानसभा क्षेत्र में इस बार 10 उम्मीदवार मैदान में थे. इनमें 9 पुरुष और 1 महिला हैं. यहां कांग्रेस ने अभिमन्यु सिंह को उतारा. वहीं भाजपा की सहयोगी अपना दल सोनेलाल से जय कुमार सिंह जैकी मुकाबले में थे. यहां सपा ने रामेश्वर दयाल तो बसपा से सुशील कुमार ने किस्मत आजमाई. बिंदकी सीट से अपना दल सोनेलाल से जय कुमार सिंह जैकी को ​जीत मिली है. जैकी को 77973 वोट हासिल हुए हैं. वहीं सपा के रामेश्वर दयाल को 73823 वोट मिले.

फतेहपुर

फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में 11 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा. इनमें 10 पुरुष और 1 महिला हैं. यहां से भाजपा ने विक्रम सिंह को मैदान में उतारा, जबकि सपा ने चंद्र प्रकाश पर भरोसा जताया. बसपा से अयूब अहमद तो वहीं कांग्रेस से मोहसिन अहमद मैदान में थे. फतेहपुर से सपा के चंद्र प्रकाश चुनाव जीते हैं. चंद्र प्रकाश को 95708 वोट मिले. वहीं भाजपा के विक्रम सिंह को 87724 वोट हासिल हुए.

अयाह शाह

अयाह शाह विधानसभा क्षेत्र में 11 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. इनमें 8 पुरुष और 3 महिलाएं हैं. यहां भाजपा से विकास गुप्ता, समाजवादी पार्टी से विशंभर प्रसाद निषाद अपनी किस्मत आजमा रहे थे. बसपा ने यहां से चंदन सिंह तो कांग्रेस ने हेमलता को चुनावी मैदान में उतारा. इस सीट पर सपा के विशंभर प्रसाद निषाद चुनाव जीते हैं. इन्हें 57815 वोट मिले हैं. वहीं भाजपा के विकास गुप्ता को 71073 वोट हासिल हुए.

Advertisement

हुसैनगंज

हुसैनगंज विधानसभा क्षेत्र में 7 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे थे. इनमें 6 पुरुष और 1 महिला हैं. भारतीय जनता पार्टी की ओर से यहां रणवेंद्र प्रताप सिंह चुनाव में थे. बसपा से फरीद अहमद तो समाजवादी पार्टी ने ऊषा मौर्य को उतारा. वहीं कांग्रेस ने शिवाकांत पर भरोसा जताया. हुसैनगंज सीट से सपा की ऊषा मौर्य ने चुनाव जीता है. इन्हें 91497 वोट मिले हैं. वहीं भाजपा के राघवेंद्र प्रताप सिंह को 66602 वोट प्राप्त हुए.

खागा

खागा विधानसभा क्षेत्र में 14 उम्मीदवार मैदान में थे. इनमें 12 पुरुष और 2 महिलाएं हैं. यहां से समाजवादी पार्टी ने रामतीर्थ परमहंस पर दांव खेला. बसपा से दशरथ लाल और बीजेपी से कृष्णा पासवान मुकाबले में रहे. वहीं कांग्रेस से ओमप्रकाश गिहार चुनाव मैदान में थे. खागा सीट से भाजपा के कृष्णा पासवान चुनाव जीते हैं. इन्हें 83556 वोट मिले. वहीं सपा के रामतीर्थ परमहंस को 77617 वोट मिल सके.

Advertisement
Advertisement