उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार से इस्तीफा देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को समाजवादी पार्टी का दामन थामा. इस दौरान मौर्य ने बीजेपी साथ-साथ बहुजन समाज पार्टी को लेकर भी जमकर बयानबाजी की. इससे भड़की बसपा ने भी अब सपा नेता मौर्य पर निशाना साधा है. पार्टी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने एक वीडियो जारी कर स्वामी प्रसाद मौर्य पर तगड़ा पलटवार किया है.
बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने एक वीडियो जारी कर लिखा, ''अपने पुराने वक्तव्य याद कीजिए, समाज को बांटने वाली भाजपा व अपराधियों को संरक्षण देने वाली समाजवादी पार्टी में अब जाकर स्वामी प्रसाद मौर्य जी आप समाज को क्या संदेश दे रहे हैं? समाजवादी पार्टी को गाली देने वाले आज खुद समाजवादी की गोद में जाकर बैठ गए हैं.''
दरअसल, Koo App पर जारी वीडियो में स्वामी प्रसाद मौर्य कहते नजर आ रहे हैं, ''राज्य में बड़े पैमाने पर बहन-बेटियां दुराचार, अत्याचार, छेड़खानी और अश्लील हरकतों की शिकार हो रही हैं. बहन-बेटियों का स्कूल-कॉलेज, ऑफिस, बाजार जाना दूभर हो गया है. लेकिन गुंडे, माफिया और अपराधियों को संरक्षण देने वाली सपा सरकार आज महिलाओं के जिस उत्पीड़न को रोकने में नाकामयाब रही है और उस पर उत्तर देने के बयाय संसदीय कार्य मंत्री मध्य प्रदेश और राजस्थान के आंकड़े देकर अपने पापों को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं.''
क्यों भड़की हुई है BSP
बसपा से भाजपा और फिर सपा का दामन थामने वाले मौर्य ने कहा था, मैं जिसका साथ छोड़ता हूं, उसका अता-पता नहीं रहता. बहनजी (मायावती) इसका जीता जागता उदाहरण हैं. वह बाबा साहब और कांशीराम के सिद्धांतों से हट गई थीं, उनको घमंड हो गया था. बहन मायावती ने दूसरा नारा दिया कि 'जिसकी जितनी तैयारी, उसकी उतनी भागीदारी.' वह थैली वालों के साथ खड़ी हो गई थीं.
सपा में शामिल हुए ये नेता
गौरतलब है कि योगी सरकार से कैबिनेट मंत्री का पद छोड़ने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य और धर्म सिंह सैनी सहित 6 विधायकों ने शुक्रवार को आधिकारिक रूप से समाजवादी पार्टी से नाता जोड़ लिया. अखिलेश यादव की मौजूदगी में सबको पार्टी की सदस्यता दिलाई गई.