
भारतीय जनता पार्टी की सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने खुले मंच से ऐलान कर दिया है कि अब वो चुनावी राजनीति में नहीं रहेंगी. रीता बहुगुणा ने कहा कि मैंने मन बना लिया है अब मैं कोई चुनाव नहीं लड़ूंगी.
वरिष्ठ नेता रीता बहुगुणा ने ये घोषणा आजतक के विशेष कार्यक्रम 'पंचायत आजतक लखनऊ' में की. दरअसल, कार्यक्रम में यूपी की ब्राह्मण राजनीति को लेकर बहस चल रही थी, उसी में उन्होंने ये ऐलान किया.
कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने चुटकी लेते हुए कहा कि रीता बहुगुणा जोशी लोकसभा चुनाव जीतीं, लेकिन ब्राह्मण होते हुए भी इन्हें मंत्री बनाया गया. जबकि एक गैर-ब्राह्मण को मंत्री बना दिया गया.
जब कांग्रेस नेता @pramodtiwari700 ने बीजेपी सांसद की खिंचाई की तो @RitaBJoshi ने भी दिया जवाब #LucknowPanchayatAajTak लाइव: https://t.co/fOz5QPkk43#UttarPradeshElections2022| @chitraaum pic.twitter.com/5j4UH9XkbL
— AajTak (@aajtak) January 10, 2022
इसका जवाब देते हुए रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि मैंने अपने राजनीतिक जीवन के आखिरी पड़ाव में उस सदन (लोकसभा) को भी देखा.
इसके साथ ही रीता बहुगुणा ने कहा, ''मैंने चुनाव न लड़ने का मन बना लिया है. मैं 2019 में भी नहीं लड़ रही थी लेकिन पार्टी का आदेश हुआ तो लड़ा. संन्यास नहीं लूंगी, राजनीति करूंगी, जनता के बीच रहूंगी लेकिन अब कोई भी चुनाव मैं नहीं लूंगी.'

रीता बहुगुणा के इस ऐलान पर भी कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने चुटकी ली और कहा कि रीता जी को पता चल जाता है कि कौन सी पार्टी हारने जा रही है, इसलिए वो छोड़ देती हैं. हमें भी छोड़कर चली गई थीं.