scorecardresearch
 

Panchayat Aajtak Lucknow: बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा का खुले मंच से ऐलान- अब नहीं लड़ूंगी कोई चुनाव

रीता बहुगुणा जोशी (Rita bahuguna Joshi) यूपी के प्रयागराज से लोकसभा सांसद हैं. इससे पहले वो यूपी की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुकी हैं. अब उन्होंने पंचायत आजतक के कार्यक्रम (Panchayat Aajtak Lucknow) में चुनाव न लड़ने का ऐलान किया है.

Advertisement
X
Panchayat Aajtak Lucknow में बीजेपी नेता रीता बहुगुणा जोशी
Panchayat Aajtak Lucknow में बीजेपी नेता रीता बहुगुणा जोशी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूपी के प्रयागराज से सांसद हैं रीता बहुगुणा
  • रीता बहुगुणा जोशी की उम्र 72 साल है

भारतीय जनता पार्टी की सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने खुले मंच से ऐलान कर दिया है कि अब वो चुनावी राजनीति में नहीं रहेंगी. रीता बहुगुणा ने कहा कि मैंने मन बना लिया है अब मैं कोई चुनाव नहीं लड़ूंगी.

वरिष्ठ नेता रीता बहुगुणा ने ये घोषणा आजतक के विशेष कार्यक्रम 'पंचायत आजतक लखनऊ' में की. दरअसल, कार्यक्रम में यूपी की ब्राह्मण राजनीति को लेकर बहस चल रही थी, उसी में उन्होंने ये ऐलान किया. 

कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने चुटकी लेते हुए कहा कि रीता बहुगुणा जोशी लोकसभा चुनाव जीतीं, लेकिन ब्राह्मण होते हुए भी इन्हें मंत्री बनाया गया. जबकि एक गैर-ब्राह्मण को मंत्री बना दिया गया.

इसका जवाब देते हुए रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि मैंने अपने राजनीतिक जीवन के आखिरी पड़ाव में उस सदन (लोकसभा) को भी देखा.

इसके साथ ही रीता बहुगुणा ने कहा, ''मैंने चुनाव न लड़ने का मन बना लिया है. मैं 2019 में भी नहीं लड़ रही थी लेकिन पार्टी का आदेश हुआ तो लड़ा. संन्यास नहीं लूंगी, राजनीति करूंगी, जनता के बीच रहूंगी लेकिन अब कोई भी चुनाव मैं नहीं लूंगी.'

Advertisement
पंचायत आजतक के मंच पर रीता बहुगुणा ने की घोषणा

रीता बहुगुणा के इस ऐलान पर भी कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने चुटकी ली और कहा कि रीता जी को पता चल जाता है कि कौन सी पार्टी हारने जा रही है, इसलिए वो छोड़ देती हैं. हमें भी छोड़कर चली गई थीं.  


 

Advertisement
Advertisement