उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं और इसके लिए अभी से सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. अन्य राज्यों के कई दल भी चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने की तैयारी कर रहे हैं. आगामी चुनाव को लेकर बिहार के मंत्री और वीआईपी पार्टी के नेता मुकेश सहनी का कहना है कि यूपी एक खाली मैदान है और मैं खेलूंगा.
विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने आजतक के साथ खास बातचीत में उत्तर प्रदेश के आगामी चुनाव को लेकर अपनी योजना बताई. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश एक खाली मैदान है और मैं खेलूंगा. यहां पर पार्टियां काम नहीं कर पा रही हैं और हम इसका फायदा उठाएंगे. वीआईपी पहले ही ऐलान कर चुकी है कि उत्तर प्रदेश में वह अकेले विधानसभा चुनाव लड़ेगी.
बिहार में एनडीए गठबंधन में वीआईपी
पिछले महीने पार्टी के अध्यक्ष और बिहार सरकार में पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश सहनी ने बताया था कि 2 जुलाई को लखनऊ में उनकी पार्टी का लॉन्चिंग है. इस सिलसिले में वह शुक्रवार को लखनऊ में थे. वीआईपी बिहार में एनडीए गठबंधन में है. लेकिन यहां उत्तर प्रदेश में अकेले चुनाव लड़ेगी. बिहार में वीआईपी 3 साल पुरानी पार्टी है और उसके चार एमएलए और 1 एमएलसी हैं.
निषाद पार्टी के बारे में सहनी ने कहा कि अगर निषाद पार्टी की राजनीति अच्छी होती तो अब तक सरकार बना ली होती. लेकिन पार्टी एक सीट के लिए अपने मुद्दे को भूल गई. उन्होंने कहा कि 2017 से लगातार यूपी में काम कर रहे थे. निषाद समाज को आरक्षण दिलाने का काम कर रहे थे.
गठबंधन को लेकर अभी तय नहींः सहनी
प्रदेश में चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के साथ गठबंधन के बारे में मुकेश सहनी ने कहा कि गठबंधन को लेकर मैंने अभी नहीं सोचा है, जो हमारी सुनेगा हम उनकी सुनेंगे. प्रदेश की योगी सरकार कुछ खास काम नहीं कर पाई है.
सहनी ने कहा कि हमारा यूपी में स्वागत जिस भीड़ से हुआ है वो काफी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को टीम बनाकर काम करना चाहिए. मुख्यमंत्री से मुलाकात को लेकर उन्होंने कहा कि मौका मिलेगा तो योगी से जरुर मिलेंगे.
इसे भी करें क्लिक --- मुकेश सहनी आज यूपी में करेंगे पार्टी लॉन्च, निषाद समुदाय के आरक्षण की उठाई मांग
संजय निषाद के डिप्टी सीएम वाले बयान पर कहा कि हम बताएंगे कि सीएम कौन होगा. बोलेंगे नहीं कि डिप्टी सीएम बनाओ.
समय आने पर पत्ते खोलेंगे सहनी
प्रदेश के चुनाव में उलटफेर करने का दावा करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि 160 सीट हम किसी की पार्टी की स्थिति भी खराब कर देंगे. नीचे तबके के लोग हैं, समय लगेगा. हो सकता है कि इस बार हम सरकार ना पाएं लेकिन बने अगली बार बना लेंगे. किस निषाद की समाज सुनेगा उस पर उन्होंने कहा कि जो समाज की सुनेगा उसकी समाज सुनेगा. यूपी का निषाद ज्यादा जागरूक है.
अखिलेश यादव के साथ गठबंधन की संभावना पर उन्होंने कहा कि अभी कोई प्लान नहीं है कि उनके साथ जाएंगे या नहीं. फिलहाल संगठन को मजबूत कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि राजनीति संभावना का खेल है, कब क्या होगा किसी को नहीं पता.
चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति का खुलासा करने के सवाल पर बिहार के मंत्री ने कहा कि समय आने पर पत्ते खोलेंगे. राज्य की 160 सीटों पर काम चालू है. हमारा फोकस ईस्ट यूपी पर है. उन्होंने कहा कि निषाद हमारा भाई है, हम दोनों एक हैं आगे चलकर मिल सकते हैं.