उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां मैदान में उतर चुकी हैं. लिहाजा बाराबंकी में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहाद ए मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अगर भाजपा सरकार एनपीआर (NPR) और एनसीआर (NRC)कानून बनाएगी तो हम यहीं पर शाहीनबाग बना देंगे.
इतना ही नहीं ओवैसी ने पीएम नरेंद्र मोदी से कृषि कानून रद्द किए जाने की तरह ही सीएए को भी वापस लेने की मांग की.
असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री को लेकर कहा, ''हाय @narendramodi जी, क्या एक्टिंग करते हो आप! मोदी ग़लती से राजनीति में आ गए और बॉलीवुड एक्टर्स (bollywood actors) बच गए. अगर वो bollywood में होते, तो बेस्ट एक्टर (Best Actor) के सारे पुरस्कार उन्हें ही मिलते.
हाय @narendramodi जी, क्या एक्टिंग करते हो आप! मोदी ग़लती से राजनीति में आ गए और bollywood actors बच गए। अगर वो bollywood में होते तो Best Actor के सारे पुरस्कार उन्हें ही मिलते। pic.twitter.com/PLiUcRgFGv
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) November 21, 2021
असदुद्दीन ओवैसी ने कृषि कानूनों को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अचानक से आए और उन्होंने कहा कि हमारी तपस्या में कोई कमी रह गई थी. ओवैसी ने कहा कि तपस्या तो उन किसानों की थी जिन्होंने 1 साल तक संघर्ष किया. किसी भी सूरत में उन्होंने अपनी जमीन नहीं छोड़ी.