Panchayat Aaj Tak Uttar Pradesh 2021: यूपी विधानसभा चुनावों (UP Election 2022) की तैयारियों के लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. आजतक के 'पंचायत आजतक' (Panchayat AajTak) कार्यक्रम में कई राजनीतिक दिग्गजों ने भाग लिया. इसी कड़ी में ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी कार्यक्रम में शिरकत की.
बिहार चुनाव में उनकी भूमिका गेम ब्रेकर की रहने के सवाल पर ओवैसी ने कहा कि न गेम ब्रेकर हूं, न स्पीड ब्रेकर हूं, मैं यूपी में मुस्लिम लीडरशिप खड़ी करने आया हूं.
आजतक की वरिष्ठ पत्रकार अंजना ओम कश्यप ने सवाल किया कि बिहार चुनाव में आप एक तरह से गेम ब्रेकर साबित हुए विपक्ष के लिए. आपने आरजेडी का गेम ब्रेक किया. वो महत्वपूर्ण फैक्टर था जिसकी वजह से वो हारे. इसपर ओवैसी ने कहा कि आप अपना सवाल पूछिए. उनसे सवाल किया गया कि आप किंगमेकर हैं? गेम ब्रेकर हैं? आप क्या हैं और यूपी में आपकी क्या भूमिका है?
इसपर भी क्लिक करें- पंचायत आजतक 2021: जब तक जिंदा रहेंगे कौम को बताते रहेंगे कि बीजेपी ने मस्जिद को शहीद किया- ओवैसी
इस पर ओवैसी ने कहा कि न मैं किंगमेकर हूं, न मैं गेम ब्रेकर हूं, न मैं स्पीड ब्रेकर हूं. मैं वो हूं जो उत्तर प्रदेश के मुस्लमानों में एक लीडरशिप को पैदा करने के लिए आया हूं. मैं लीडर बनने नहीं आया हूं. हम पिछले 65 साल से इन नाम लिहाज सेक्यूलर पार्टियों के पैरों का फुटबॉल बनते रहे. सेक्यूलर पार्टियों बीजेपी का डर दिखाती. बीजेपी हमारे हिंदू भाइयों को हमारा डर दिखातीं, ऐसे ही ये लोग अपना-अपना दुकान चलाते हैं. मैं यहां एक वाजिब लीडरशिप को बनाने के लिए आया हूं और बनाकर रहूंगा. मुझे किसी से मतलब नहीं है कौन गेम खेलता है क्या करता है. अब हम अपना गेम खेलेंगे. हम अपनी राजनीतिक रणनीति को बनाएंगे. ये हमारा मकसद है.