scorecardresearch
 

IT Raid in UP: कन्नौज-लखनऊ में छापे, सपा MLC पंपी जैन के ठिकानों पर रेड

कन्नौज में अखिलेश यादव जिस सपा विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) और इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन उर्फ पंपी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे, उसके घर पर ही सुबह 7 बजे आयकर विभाग के अफसरों की टीम पहुंच गई.

Advertisement
X
सपा एमएलसी पुष्पराज जैन उर्फ पंपी ने ही समाजवादी इत्र लॉन्च किया है
सपा एमएलसी पुष्पराज जैन उर्फ पंपी ने ही समाजवादी इत्र लॉन्च किया है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सपा MLC पंपी जैन के ठिकानों पर छापेमारी
  • अखिलेश यादव के प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले रेड

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के कन्नौज पहुंचने से पहले वहां आयकर विभाग की टीम पहुंच गई. अखिलेश जिस सपा विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) और इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन उर्फ पंपी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे, उसके घर पर ही सुबह 7 बजे आयकर विभाग के अफसरों की टीम पहुंच गई.

आयकर विभाग की टीम कन्नौज, हाथरस, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नोएडा समेत कई जगहों पर छापेमारी कर रही है. खास बात है कि कल ही अखिलेश यादव ने ऐलान किया था कि हम शुक्रवार को पंपी जैन के साथ कन्नौज में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले ही पंपी जैन के घर पर आयकर विभाग ने छापेमारी कर दी.

आयकर विभाग की इस कार्रवाई से सपा भड़क गई है. सपा ने कहा, 'पिछली बार की अपार विफलता के बाद इस बार BJP के परम सहयोगी आयकर ने सपा MLC पुष्प राज जैन और कन्नौज के अन्य इत्र व्यापारियों के यहां पर आखिर छापे मार ही दिए है. डरी BJP द्वारा केंद्रीय एजेंसियों का खुलेआम दुरुपयोग, यूपी चुनावों में आम है.'

ये भी पढ़ें: पुष्पराज जैन के घर छापे से भड़की सपा, आयकर विभाग को बताया बीजेपी का 'परम सहयोगी'

Advertisement

सपा की रणनीति पर IT का ग्रहण!

बीते दिनों डीजीजीआई अहमदाबाद ने कन्नौज के इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कानपुर ठिकाने पर छापेमारी की थी. इस दौरान 197 करोड़ रुपये कैश और 23 किलो सोना बरामद हुआ था. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पीयूष जैन का कनेक्शन सपा से जोड़ा था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत सभी नेता अपनी रैली में पीयूष जैन के बहाने अखिलेश पर निशाना साध रहे हैं.

आयकर विभाग की छापेमारी के दौरान घर में मौजूद हैं सपा MLC पंपी जैन

अपने ऊपर लग रहे आरोपों का जवाब देने के लिए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज कन्नौज जाने वाले हैं. यहां पर वह अपनी पार्टी के एमएलसी पुष्पराज जैन उर्फ पंपी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं. यानी अखिलेश जब फ्रंटफुट पर खेलने की तैयारी कर रहे थे, तभी आयकर विभाग ने सुबह-सुबह पंपी जैन के ठिकानों पर छापेमारी कर दी.

ये भी पढ़ें: रेड में जब्त करोड़ों वापस लेने कोर्ट पहुंचा पीयूष जैन, कुछ भी नहीं मिलेगा, नियम ये कहता है... 

पीयूष और पंपी में तीन समानताएं

जिस पीयूष जैन के घर से डीजीजीआई ने 197 करोड़ रुपये कैश और 23 किलो सोना बरामद किया था, उसमें और सपा एमएलसी पुष्पराज जैन उर्फ पंपी में तीन समानताएं हैं. पहला- दोनों जैन हैं, दूसरा- दोनों कन्नौज के एक मोहल्ले में रहते हैं और तीसरा- दोनों इत्र कारोबारी हैं. हालांकि स्थानीय लोग बताते हैं कि पीयूष जैन किसी पार्टी से नहीं जुड़ा है.

Advertisement

कौन हैं पुष्पराज जैन उर्फ पंपी

कन्नौज के इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन उर्फ पंपी की गिनती अखिलेश यादव के करीबियों में की जाती है. अखिलेश यादव जब कन्नौज से सांसद बने थे, तभी पंपी उनके संपर्क में आए थे. इसके बाद 2016 फर्रुखाबाद-इटावा सीट से सपा ने पंपी जैन को उतार दिया और वह जीत गए. पंपी जैन की गिनती बड़े इत्र कारोबियों में है. 

समाजवादी इत्र लॉन्च करते अखिलेश यादव और पंपी जैन

पंपी जैन ने ही हाल में समाजवादी इत्र को लॉन्च किया था. इस लॉन्चिंग के दौरान सपा एमएलसी पुष्पराज जैन ने कहा था कि इस परफ्यूम से 2022 में नफरत खत्म होगी, लेकिन पीयूष जैन के घर पर हुई छापेमारी के बाद समाजवादी इत्र पर बीजेपी ने निशाना साधना शुरू कर दिया है और कहा कि समाजवादी की बदबू सामने आ रही है.

 

Advertisement
Advertisement