scorecardresearch
 

कोयम्बटूर पहुंचीं स्मृति ईरानी, स्कूटी चलाकर किया BJP का प्रचार

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता स्मृति ईरानी शनिवार को कोयम्बटूर पहुंचीं. स्मृति ईरानी बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वनाथी श्रीनिवासन के प्रचार के लिए पहुंचीं थीं. स्मृति ईरानी ने स्कूटी और ऑटो रिक्शा में बैठकर चुनाव प्रचार किया. उन्हें उत्तर भारतीय समुदाय के साथ बातचीत करते हुए देखा गया.

Advertisement
X
कोयंबटूर में स्मृति ईरानी ने किया प्रचार
कोयंबटूर में स्मृति ईरानी ने किया प्रचार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष के समर्थन में प्रचार
  • स्कूटी, ऑटो रिक्शा में बैठकर प्रचार किया
  • तमिलनाडु में बीजेपी 20 सीटों से चुनाव लड़ रही

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता स्मृति ईरानी शनिवार को कोयंबटूर पहुंचीं. स्मृति ईरानी बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वनाथी श्रीनिवासन के प्रचार के लिए पहुंचीं थीं. स्मृति ईरानी ने स्कूटी और ऑटो रिक्शा में बैठकर चुनाव प्रचार किया. उन्हें उत्तर भारतीय समुदाय के साथ बातचीत करते हुए देखा गया.

स्मृति ईरानी को हेलमेट पहने हुए स्कूटी चलाते हुए देखा गया, जबकि कोयम्बटूर दक्षिण में वनाथी श्रीनिवासन के साथ ऑटो में बैठ कर चुनाव प्रचार करते हुए देखा गया. 

बीजेपी अपने सभी स्टार प्रचारकों को चुनाव के लिए तमिलनाडु में ला रही है. जेपी नड्डा शुक्रवार को तमिलनाडु में थे और आने वाले सप्ताह में अमित शाह और पीएम मोदी भी राज्य का दौरा करेंगे.

ऑटो में बैठ किया प्रचार

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को चेन्नई में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोग एक बार फिर तमिलनाडु में एनडीए को सत्ता वापस दिलाने के लिए तैयार हैं. नड्डा ने केंद्र सरकार की उपलब्धियां भी गिनवाई. साथ ही कहा कि हमें निश्चित तौर पर डीएमके-कांग्रेस की वंशवादी राजनीति को खारिज करना चाहिए. सभी को DMK-कांग्रेस के भ्रष्टाचार और नीतिगत पक्षाघात के दिनों को भी याद रखना होगा.

Advertisement

बहरहाल, बता दें कि बीजेपी 20 सीटों से चुनाव लड़ रही है और यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है कि एनडीए गठबंधन सत्ता में वापस आए.

 

Advertisement
Advertisement