तमिलनाडु और केरल में भी विधानसभा चुनाव हो रहे हैं लेकिन इन राज्यों में बीजेपी की कोई खास पकड़ नहीं है. हालांकि बीजेपी की कोशिश यहां पर पकड़ बनाने की है. इसी सिलसिले में अमित शाह रविवार को इन दोनों राज्यों के दौरे पर रहेंगे.
कांग्रेस पिछली बार के विधानसभा चुनाव में 40 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. हालांकि इस बार उसे 24 सीटों का ऑफर दिया जा रहा है जिससे कांग्रेस नाखुश है. कांग्रेस 30 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है. वहीं, डीएमके और सीपीएम के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर हुई बातचीत भी बेनतीजा रही है.
BJP और AIADMK के बीच हुए समझौते के अनुसार कन्याकुमारी लोकसभा सीट भी गठबंधन के तहत भारतीय जनता पार्टी को मिली है.
शशिकला ने राजनीति से संन्यास का ऐलान कर दिया है. जयललिता की करीबी शशिकला ने बुधवार को बयान जारी करके ये ऐलान किया. उन्होंने ये फैसला तमिलनाडु चुनाव से पहले किया है. अभी कुछ दिन पहले ही जेल से शशिकला रिहा हुई थीं. माना जा रहा था कि आनेवाले विधानसभा चुनाव में वो बड़ी भूमिका निभा सकती थी, लेकिन उनके ताजा बयान के बाद सारी अटकलों पर विराम लग गया.
तमिलनाडु चुनाव से ठीक पहले शशिकला ने राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा कर दी. उन्होंने आगामी विधानसभा चुनावों में डीएमके को हराने के लिए एआईएडीएमके वर्कर्स को एकजुट रहने के लिए कहा है.
कांग्रेस के फेसबुक पेज पर #TnwithRahulGandhi की ओर से शेयर किए गए 12 सेकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि राहुल एक छात्र को अपने पास बुलाते हैं और फिर उसके दाएं हाथ को पकड़ कर इस तरह दबाते हैं कि वो दर्द महसूस करते हुए नीचे बैठ जाता है. राहुल फिर उसकी पीठ थपथपा कर हाथ मिलाते हैं.
कन्याकुमारी में राहुल गांधी ने युवा छात्र-छात्राओं से बात की, इसी दौरान राहुल गांधी एक युवा छात्रा के साथ के साथ पुशअप लगाते हुए नज़र आए.
तमिलनाडु की बात आते ही, सबसे बड़ा मसला भाषा का उठता है. तमिलनाडु की तमिल भाषा दुनिया की सबसे पुरानी भाषाओं में से एक है, लेकिन क्योंकि भारत में हमेशा से ही केंद्र की सत्ता में उत्तर भारतीयों और हिन्दी भाषियों का वर्चस्व रहा है, तो तमिलनाडु में हिन्दी थोपने के मसले को लेकर काफी विवाद रहा है.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की दक्षिण भारत की यात्रा जारी है. वह सोमवार को तमिलनाडु के दौर पर होंगे, जहां उन्हें कई चुनावी कार्यक्रमों में शामिल होना है. राहुल गांधी कन्याकुमारी में रहेंगे, जहां स्कूली छात्रों से रू-ब-रू होंगे. वहीं वह थेंगापट्टनम में मछुआरों की नाव रैली में हिस्सा लेंगे.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से अन्नाद्रमुक के शीर्ष नेतृत्व ने चेन्नई में रविवार को मुलाकात की. कयास लगाए जा रहे हैं कि यह मुलाकात तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में बीजेपी और AIADMK के बीच सीट शेयरिंग को लेकर थी.
अमित शाह ने कहा कि सोनिया गांधी को राहुल बाबा को प्रधानमंत्री बनाने की चिंता है और स्टालिन जी को उधयनिधि को मुख्यमंत्री बनाने चिंता है. इन्हें ना देश की चिंता है और ना तमिलनाडु की, उनको बस अपने परिवार की चिंता है.