हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव में रुझानों में बीजेपी के खिलाफ जनमत होने के संकेतों के बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल हार स्वीकार करने को तैयार दिख रहे हैं.
उन्होंने कहा, ‘जो भी फैसला लोग करेंगे, वह अच्छा है. यह अच्छा होगा अगर लोग हमें समर्थन करेंगे और अगर वे ऐसा नहीं करते तब भी ठीक है. मैं जनता के फैसले का स्वागत करूंगा.’ जब प्रारंभिक रुझानों में बीजेपी को बढ़त दिखायी गई थी तब धूमल ने जीत का विश्वास व्यक्त किया था.
बहरहाल, प्रदेश में प्राप्त रूझानों में कांग्रेस 39 और भाजपा 22 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है. यह पूछे जाने पर कि क्या गुटबाजी के कारण बीजेपी को नुकसान हो रहा है, धूमल ने कहा, ‘मैं संगठन के बारे में मीडिया में बात नहीं करता.’