हिमाचल चुनाव की मतगणना जारी है और अभी तक के रुझानों और नतीजों के अनुसार राज्य में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. कांग्रेस को जहां 39 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही हैं वहीं बीजेपी को 23 सीटें मिलती दिख रही हैं.
अन्य 6 सीटों पर आगे हैं. 68 सीटों में से सभी 68 सीटों का रुझान सामने आ गया है. निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया था कि गुरुवार सुबह आठ बजे से यह प्रक्रिया शुरू हो गई. इस मतगणना के बाद 106 निर्दलीय उम्मीदवारों सहित कुल 459 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. राज्य में मतदान चार नवंबर को हुआ था.
यहां कुल 46 लाख मतदाताओं में से करीब 74 प्रतिशत ने अपने मत का प्रयोग किया. हिमाचल में विधानसभा चुनावों में मतदान का यह अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. राज्य में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) व कांग्रेस के बीच है.