समाजवादी पार्टी (सपा) के वाराणसी लोकसभा के प्रत्याशी कैलाश चौरसिया ने एक नाटकीय घटनाक्रम में बुधवार की शाम राज्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया.
उन्होंने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को फैक्स भेजकर लोकसभा चुनाव तक मंत्रीपद से मुक्त करने का अनुरोध किया है. साथ ही बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी से नैतिकता के आधार पर गुजरात का मुख्यमंत्री पद छोडक़र चुनाव लडऩे की चुनौती दी है. प्रदेश के बाल विकास पुष्टाहार एवं बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री कैलाश चौरसिया ने त्यागपत्र में कहा है कि मैं वाराणसी लोकसभा का प्रत्याशी हूं. चुनाव तक राज्यमंत्री पद से मेरा त्यागपत्र स्वीकार करें.
इस्तीफे की पुष्टि करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से बात हुई है और वह त्यागपत्र को मंजूरी के लिए राज्यपाल के पास भेज देंगे. मोदी को चुनौती देते हुए कैलाश ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों से चुनकर आने वाले सांसद प्रधानमंत्री का चुनाव करते हैं. इस संवैधानिक व्यवस्था को दरकिनार करते हुए नरेंद्र मोदी खुद को प्रधानमंत्री पद के दावेदार के रूप में पेश कर रहे हैं तो उन्हें भी नैतिक साहस दिखाना चाहिए.
यदि उनको जीत का भरोसा है तो गुजरात के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर चुनाव मैदान में उतरें.