फ्लोरिडा की टैम्पा की खाड़ी में आयोजित आइफा अवार्ड समारोह में हिंदी फिल्म जगत के सितारों की एक झलक देखने पहुंचे भारतीय दर्शकों पर भी देश में हो रहे लोकसभा चुनाव का पारा चढ़ा नजर आया. प्रोग्राम के बीच में ही 'अबकी बार, मोदी सरकार' का नारा खूब लगा.
15वें आइफा अवार्ड समारोह में शनिवार को आए कुछ भारतीय मूल के नागरिकों ने कहा कि वे देश में चल रहे लोकसभा चुनाव पर लगातार नजर रखे हुए हैं. उन्हें लगता है कि बदलाव का समय आ गया है. उन्होंने कहा कि वे बीजेपी के नेता नरेंद्र मोदी को देश के अगले प्रधानमंत्री के रूप में देखते हैं.
सुधा पटेल यहां पिछले 26 वर्षों से रह रही हैं, लेकिन भारत में हो रही हर एक घटना पर वह नजर रखती हैं. सुधा ने कहा, 'अब समय आ गया है कि भारत में बदलाव हो. हमने कांग्रेस को 10 साल दिए और अब हम बदलाव चाहते हैं. हम चुनाव नतीजों का इंतजार कर रहे हैं. मुझे आशा है कि कम से कम इस बार तो हमें बदलाव देखने को मिलेगा.'
अपने परिवार के साथ यहां 10 वर्षों से रह रहे एक अन्य दर्शक ने भी कुछ इसी तरह की भावनाएं व्यक्त कीं. उन्होंने कहा, 'हमने कांग्रेस को 10 साल दिए, लेकिन हमें देश में कहीं भी विकास नहीं दिखा. मुझे पूरा विश्वास है कि यदि मोदी भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे, तो भ्रष्टाचार जड़ से समाप्त हो जाएगा.'
देश में 16वीं लोकसभा के लिए नौ चरणों में मतदान कराया जा रहा है तथा अब तीन चरणों का मतदान बाकी है. 12 मई को आखिरी चरण का मतदान होगा, तथा 16 मई को मतगणना होगी.
गुजरात की तेजल शाह यहां पिछले 35 वर्षों से रह रही हैं. उन्होंने कहा कि गुजरात में हुआ विकास मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व क्षमता के बारे में बहुत कुछ कहता है. तेजल ने कहा, 'यदि वह सत्ता पाने में सफल होते हैं, तो मेरे खयाल से वह देश में परिवर्तन लाने में सक्षम होंगे. मेरे खयाल से वे प्रधानमंत्री पद के हकदार हैं. अब हमें चुनाव नतीजों का इंतजार है.'