बिहार में लोक जनशक्ति पार्टी और बीजेपी के बीच गठबंधन हो गया है. इसके साथ ही लोकसभा चुनावों में इन दोनों पार्टियों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर भी समझौता हो गया है. इस समझौते के मुताबिक एलजेपी लोकसभा चुनाव में बिहार की 40 सीटों में से 7 पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. सूत्रों के मुताबिक जिन सात सीटों पर एलजेपी लोकसभा चुनाव लड़ेगी वो सीटें हैं- हाजीपुर, समस्तीपुर, जमुई, मुंगेर, वैशाली, खगड़िया और नालंदा.
गुरुवार देर शाम दोनों पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं के बीच बातचीत का एक लंबा सिलसिला चला. इसके बाद रामविलास पासवान बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह के नई दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचे. वहां इन दोनों पार्टियों ने इस गठबंधन का ऐलान किया.
राजनाथ सिंह ने रामविलास पासवान का एनडीए में स्वागत करते हुए कहा, ‘रामविलास पासवान ने एनडीए में शामिल होने का निर्णय लिया है. मैं उनका और उनकी पार्टी का बीजेपी के साथ गठबंधन का स्वागत करता हूं.’
इसके बाद रामविलास पासवान ने राजनाथ सिंह को व्यवहार कुशल बताते हुए पहले तो उनका धन्यवाद दिया और फिर कहा, ‘राजनाथ सिंह के नेतृत्व की वजह से एनडीए में नया जोश उभर रहा है.’ उन्होंने जोर देते हुए कहा कि अगली सरकार एनडीए की ही बनेगी.
इसके तुरंत बाद रामविलास पासवान नरेंद्र मोदी पर बोले. उन्होंने कहा, ‘इससे पहले की आप पूछें मैं नरेंद्र मोदी जी विषय में बोलना चाहता हूं. अब हम गठबंधन का हिस्सा हैं तो जाहिर है हमें नरेंद्र मोदी एनडीए के प्रधानमंत्री कैंडिडेट के रूप में स्वीकार हैं.’
पासवान ने इस दौरान राजनाथ सिंह के अल्पसंख्यकों से माफी वाली बात की भी तारीफ की.
राजनाथ सिंह ने बताया कि रामविलास पासवान अपनी पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ मुजफ्फरपुर में 3 मार्च को होने वाली नरेंद्र मोदी की रैली में मौजूद रहेंगे.
इस मौके पर सुशील कुमार मोदी, रविशंकर प्रसाद, शाहनवाज हुसैन, रामेश्वर चौरसिया, राजीव प्रताप रूडी समेत बिहार बीजेपी के लगभग सभी वरिष्ठ बीजेपी नेता मौजूद थे. उधर एलजेपी की ओर से रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान और एलजेपी पार्टी के विभिन्न पदाधिकारी पशुपति पारथ, रामचंद्र पासवान, सलाउद्दीन, ललन सिंह समेत अन्य नेता मौजूद थे.
अब जल्द ही एलजेपी प्रमुख रामविलास पासवान लालकृष्ण आडवाणी और नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे.