राजस्थान के निवर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जन्म 3 मई 1951 को जोधपुर के मंडोर्वा राजपूत गहलोत परिवार में हुआ. अशोक गहलोत ने विज्ञान और लॉ विषयों में ग्रेजुएशन की है और उनके पास इकोनॉमिक्स की पीजी डिग्री भी है. गहलोत छात्र राजनीति में सक्रिय रहे हैं और 1980 से 84 के बीच 7वीं लोकसभा के लिए पहली बार 1980 में जोधपुर संसदीय क्षेत्र से चुनकर आए. वे जोधपुर संसदीय सीट से 8वीं लोकसभा (1984-1989), 10वीं लोकसभा (1991-1996), 11वीं लोकसभा (1996-1998) और 12वीं लोकसभा (1998-1999) में चुनकर आए. गहलोत 1 दिसंबर 1998 से 8 दिसंबर 2003 तक और 13 दिसंबर 2008 से अब तक दो बार राजस्थान के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. वह जोधपुर के सरदारपुरा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.