राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार की मुसीबत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. पहले गहलोत के मंत्री बाबूलाल नागर पर दुष्कर्म के आरोप लगे. अब अजमेर के कांग्रेस विधायक उदय लाल अनजाना पर एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया है.
महिला ने आरोप लगाया है कि विधायक ने शादी का झांसा देकर बरसों तक उसका यौन शोषण किया. महिला ने अदालत से गुहार लगाई है कि उन्हें विधायक अनजाना की पत्नी का दर्जा दिलाया जाए. अदालत ने नागौर जिले के मुंडवा थाने को मामला दर्ज करने का आदेश दे दिया है.
एमएलए उदय लाल अनजाना पर इल्जाम लगाने वाली महिला का कहना है कि वह 1984 से अनजाना उनके सम्पर्क में हैं. महिला के इल्जाम हैं कि अनजाना ने प्रेमजाल में फांसकर उनसे शारीरिक संबंध बनाए और फिर शादी के सपने दिखाकर इस्तेमाल करते रहे.