सातवें चरण के मतदान से ठीक पहले नरेंद्र मोदी ने नया नारा दिया है...ये दिल मांगे मोर. करिगल युद्ध के शहीद विक्रम बत्रा के घर पालमपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने विक्रम की इस मशहूर लाइन के जरिए युवा वोटरों को लुभाने की कोशिश की.
कांगड़ा लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार शांता कुमार के लिए वोट मांगते हुए उन्होंने कहा, 'देश की गाड़ी गड्ढे में फंसी है. इसे बाहर लाने के लिए हमें बहुत ताकत की जरूरत है. इसके लिए ये दिल मांगे मोर. मुझे पूरे देश से 300 कमल (सांसद) चाहिए.'
मोदी ने आगे कहा, 'जब हम शहीद सोमनाथ शर्मा का नाम लेते हैं तो हमारा सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है. जब हम विक्रम बत्रा को याद करते हैं तो दिल कहता है, ये दिल मांगे मोर. विक्रम की यहीं बातें मैं चुनाव में कह रहा हूं....ये दिल मांगे मोर.'
उन्होंने कहा, 'देश के इतिहास में आज तक ऐसा नहीं हुआ. यह पहली बार है जब चुनाव कोई नेता या पार्टी नहीं लड़ रही बल्कि देश की जनता लड़ रही है.'
कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, 'यह कहते हुए दुख होता है कि कांग्रेस एक धोखेबाज पार्टी है. महंगाई कम करने का वादा किया पर पूरा नहीं किया. अपने जवानों की रक्षा भी नहीं कर सकी और उन्हें बार-बार निराश किया.'
सोनिया और राहुल गांधी पर तीखा प्रहार करते हुए उन्होंने कहा, 'जो सरकार मां-बेटे के ऑक्सीजन पर चल रही है, क्या वह आपके भले का सोच सकती है.'
रोचक बात यह है कि शहीद विक्रम बत्रा की मां कमल बत्रा आम आदमी पार्टी के टिकट पर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार अनुराग ठाकुर के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं.