कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी को कथित तौर पर नमूना कहने वाले भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री पद की इच्छा रखने वाले मोदी बचपना दिखा रहे हैं. प्रियंका ने कहा कि उन्हें लोकतांत्रिक गरिमा का ख्याल रखना चाहिए.
प्रियंका ने राहुल के चुनाव क्षेत्र अमेठी में आने वाले रायबरेली जिले के सलोन विधानसभा स्थित डीह में आयोजित चुनावी सभा में कहा कि मोदी राहुल जी का मजाक उड़ाते हैं. कहीं हास्य अभिनेता तो कहीं शहजादे कहते हैं. मोदी प्रधानमंत्री पद की इच्छा रखते हैं लेकिन बचपना दिखाते हैं. उन्हें उस आकांक्षा की गरिमा का ख्याल रखना चाहिए. प्रियंका ने भावनात्मक अंदाज में कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने अपने जीवन का बलिदान करके इस देश की सदियों पुरानी महान गंगा-जमुनी संस्कृति को बचाया है. दूसरी तरफ एक नकारात्मक विचारधारा है. जनता को इन दोनों के बीच चुनाव करना है.
उन्होंने कहा कि बीजेपी के घोषणापत्र में दिए गए आधे कार्यक्रम तो कांग्रेस के हैं. बीजेपी ने कांग्रेस के घोषणापत्र की नकल की है. जब उनके नेता आपके सामने आएं तो उनसे पूछिए कि क्या उनके पास विकास की कोई योजना है. अगर जनता जागरूक रहेगी तो राजनीति को जवाबदेह बनना होगा. वोट आपकी शक्ति है इसे समझिए. अगर आपने अपनी शक्ति नहीं दी होती तो किसी की हिम्मत नहीं होती मेरी तरह आपके सामने खड़े होने की.
उन्होंने कहा कि सही राजनीति किस तरह होती है, आपका क्षेत्र इसकी एक मिसाल है. इसकी आवाज आपके यहां से उठनी चाहिए. आपको एक स्वच्छ राजनीति चाहिए. प्रियंका ने जनता को पुरानी यादों में ले जाते हुए कहा कि मेरे पिता जी आपके सांसद होते थे. यहां जो बुजुर्ग मौजूद हैं वे जानते होंगे कि राजीव जी कितने अच्छे इंसान थे. उन्होंने अमेठी का विकास दूरदर्शी सोच के जरिए कराया. उन्होंने क्षेत्र का विकास कराते वक्त यह नहीं सोचा कि कितनी सड़कें बननी हैं, कितने नल लगने हैं. देश-दुनिया से इसे कैसे जोड़ा जाए, ताकि जाने के बाद दुनिया याद करे.