नरेंद्र मोदी के खिलाफ जंग में ममता बनर्जी से एक कदम आगे निकल गए हैं लालू प्रसाद यादव. उन्होंने ट्वीट किया कि जिन्हें देखकर कसाई भी शर्माता हो वो मुझसे क्या लड़ेगा?
इससे पहले, सोमवार को पश्चिम बंगाल में एक रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने मोदी को शैतान बताया था. उन्होंने कहा था कि बीजेपी के पीएम उम्मीदवार बांटने की सियासत करते हैं. सत्ता में आए तो देश अंधेरे में डूब जाएगा.'
इसके बाद मोदी पर तीखा प्रहार करने की होड़ में लालू यादव भी शामिल हो गए. उन्होंने ट्वीट करके लिखा कि वे धरती पुत्र हैं. मां का भी दूध पीया है. वो हमसे क्या लड़ेगा जिससे कसाई भी शर्माता हो.
मै धरतीपुत्र हूँ मैंने माँ का भी दूध पिया है, गाय और भैस का भी। वो हमसे क्या लड़ेंगे जिन्हे देखकर कसाई भी शर्माता हो।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) April 28, 2014
लालू यादव ने इससे पहले यह दावा किया कि अगर वह मोदी को रोकने में कामयाब नहीं रहे तो वह अपना नाम बदल लेंगे. मीडिया में ऐसी रिपोर्ट आई हैं कि लालू यादव बिहार में वापसी कर रहे हैं. उनका मुस्लिम-यादव समीकरण जमीन पर कारगर साबित हो रहा है.