बिहार में एनडीए के साथ चुनाव मैदान में उतरे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तान अवाम मोर्चा (HAM) के प्रमुख जीतनराम मांझी ने अपनी मांग बढ़ा दी है. मांझी ने बीजेपी के सामने अपनी पार्टी के लिए 3 और सीटों की मांग रख दी है.
जीतनराम मांझी ने 3 और सीटों की मांग रखते हुए कहा है कि इसके बाद ही बैलेंस होगा. मांझी ने पटना में संवाददाता सम्मेलन कर कहा कि अब तक मिली 20 सीटों में भी कुछ विवाद है. उन्होंने दीघा सीट का जिक्र किया.
इमामगंज से चुनाव लड़ने का ऐलान
मांझी ने गया के इमामगंज से भी चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. HAM की पहली लिस्ट में 13 उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी. इसमें मांझी ने अपने लिए मख्दुमपुर का टिकट रखा था. इमामगंज में उनके सामने विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी होंगे.
दूसरी लिस्ट में 7 प्रत्याशियों की घोषणा
जीतनराम मांझी ने 7 और सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान भी किया. इन उम्मीदवारों के नाम इस प्रकार है:
1. लवली आनंद- शिवहर
2. शारीम अली- बेला
3. जोकीहाट- जेबा खातून
4. शेरघाटी- कृष्णा यादव
5. मसौढ़ी- नूतन पासवान
6. सिंघेसर- मंजू देवी
7. इमामगंज- जीतनराम मांझी
जीतनराम मांझी इमामगंज सीट से भी चुनाव चुनाव लड़ेंगे. मांझी मकदूमपुर से भी चुनाव लड़ेंगे. मांझी की पार्टी को बीजेपी ने 20 सीटें दी हैं. इससे पहले 13 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया था. मांझी की पार्टी के पांच उम्मीदवार बीजेपी के टिकट पर भी चुनाव लड़ेंगे.
एलजेपी से गतिरोध जारी
एनडीए में मांझी की पार्टी और रामविलास पासवान की पार्टी एलजेपी के बीच गतिरोध भी जारी है. औरंगाबाद जिले में सुरक्षित सीट कुटुंबा से जीतनराम मांझी के पुत्र संतोष कुमार सुमन को टिकट दिए जाने से नाराज होकर रामविलास पासवान के दामाद अनिल कुमार साधु ने बगावत कर दी है.