बिहार चुनाव के लिए जीतनराम मांझी ने शुक्रवार को अपनी पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के 13 उम्मीदवारों का ऐलान किया है. एनडीए के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही मांझी की पार्टी को 20 सीटें दी गई हैं.
पहली लिस्ट में मांझी और उनके बेटे का नाम भी शामिल है. HAM के अध्यक्ष जीतन राम मांझी मखदुमपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे जबकि उनके बेटे संतोष कुमार सुमन को कुटुंबा सीट से टिकट दिया गया है.
जिन सीटों पर उम्मीदवार उतारे गए हैं ये है उनकी लिस्ट-
कांटी- अजीत कुमार
वैशाली- वृषण पटेल
महुआ- रवींद्र राय
खगरिया- रोहित कुमार
तारापुर- शकुनी चौधरी
मखदुमपुर- जीतनराम मांझी
टेकारी- अनिल कुमार
कुटुंबा- संतोष कुमार सुमन (मांझी के पुत्र)
सुरसंद- शाहिद अली खान