scorecardresearch
 

बिहार चुनाव: जीतनराम मांझी ने BJP को दी 5 उम्मीदवारों की लिस्ट

जीतनराम मांझी की पार्टी HAM ने अपने उन 5 उम्मीदवारों की लिस्ट BJP को सौंप दी है, जो बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले हैं.

Advertisement
X
जीतनराम मांझी (फाइल फोटो)
जीतनराम मांझी (फाइल फोटो)

बिहार में ज्यों-ज्यों चुनाव की तारीखें पास आती जा रही हैं, हर पार्टी अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने में तेजी दिखला रही है. जीतनराम मांझी की पार्टी HAM ने अपने उन 5 उम्मीदवारों की लिस्ट BJP को सौंप दी है, जो बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले हैं.

जीतनराम मांझी ने जिन 5 उम्मीदवारों के नाम बीजेपी को भेजे हैं, उनमें नीतीश मिश्रा, अजय प्रताप, सुमित प्रताप, राजू सिंह और विनय बिहारी के नाम शामिल हैं.

दरअसल, NDA के दलों के बीच सीट बंटवारे के वक्त जीतनराम मांझी ने बीजेपी से खूब मोल-तोल किया था. मांझी 20 से ज्यादा सीटें चाह रहे थे, जबकि BJP 160 से कम सीटों पर लड़ना नहीं चाहती थी. तब दोनों पार्टियों के बीच यह सहमति बनी कि मांझी के 5 उम्मीदवार BJP के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे.

Advertisement
Advertisement