मतदाताओं को लुभाने और दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए चंदा जमा करने के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता मनीष सिसौदिया ने पटपड़गंज विधानसभा के लोगों से उनके साथ मुलाकात के एवज में चंदा देने की अपील की है.
पार्टी के सूत्रों ने बताया कि इस प्रयास से न केवल चंदा जमा करने में मदद मिलेगी, बल्कि मतदाताओं से भी सीधे संपर्क स्थापित होगा. पार्टी के एक कार्यकर्ता के मुताबिक, सिसौदिया की आवाज में एक रिकॉर्डिंग कॉल लोगों को की जा रही है, जिसमें उनसे स्वच्छ राजनीति के लिए चंदा देने की अपील की गई है.
फोन में संदेश दिया गया है कि मुझे चुनाव लड़ने के लिए चंदे की जरूरत है. कृपया स्वच्छ राजनीति का समर्थन करें. कार्यकर्ता ने बताया कि अब तक उन्हें लगभग 1,000 लोगों की प्रतिक्रिया मिली है.
- इनपुट भाषा से