scorecardresearch
 

केजरीवाल बोले, मैं बनिया हूं और धंधा समझता हूं

नेहरू प्लेस में सोमवार को कारोबारियों की एक रैली को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने वादा किया कि दिल्ली में कर व्यवस्था को सुविधाजनक बनाया जाएगा और मूल्य वर्धित कर (वैट) विभाग की ओर से चलाए जा रहे जबरन वसूली और छापेमारी गिरोह का खात्मा किया जाएगा.

Advertisement
X
Arvind Kejriwal
Arvind Kejriwal

खुद को बनिया बताते हुए आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा चुनावों से पहले कारोबारियों को लुभाने की कोशिश की है.

नेहरू प्लेस में सोमवार को कारोबारियों की एक रैली को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने वादा किया कि दिल्ली में कर व्यवस्था को सुविधाजनक बनाया जाएगा और मूल्य वर्धित कर (वैट) विभाग की ओर से चलाए जा रहे जबरन वसूली और छापेमारी गिरोह का खात्मा किया जाएगा.

रैली में केजरीवाल ने कारोबारियों के लिए कई कदम उठाने का वादा करते हुए कहा कि सत्ता में आने पर उनकी पार्टी कारोबार करने लायक माहौल बनाएगी और दिल्ली को देश में थोक बिक्री और वितरण के केंद्र के रूप में स्थापित करेगी. आप नेता ने खुद को बनिया करार देते हुए कहा कि वह धंधा समझते हैं.

केजरीवाल ने कहा, 'मैं बनिया हूं और धंधा समझता हूं. हम चाहते हैं कि आप पूरी ईमानदारी से धंधा करें और कर चुकाएं.'

उन्होंने कहा, 'सरकार की तरफ से न्यूनतम दखल होगा. हमारी पार्टी की नीति है कि छापेमारी में न पड़कर कारोबारियों पर यकीन किया जाए. हमारी सरकार वैट के छापों और जबरन वसूली के रैकेट को खत्म करेगी और कारोबारियों के अनुकूल माहौल बनाएगी.'

Advertisement

रैली में केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर किए गए कामों की याद दिलाई और कहा कि उनके इस्तीफे के बाद वैट विभाग कारोबारियों को फिर परेशान करने लगा.

आप नेता ने दावा किया, 'हमने 49 दिन में यह किया. हमारे शासनकाल में कारोबारियों को कभी परेशान नहीं किया गया. असल में हमारे शासनकाल में वैट की वसूली सबसे ज्यादा थी पर हमारे इस्तीफे के बाद इसमें काफी कमी आ गई.'

- इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement