आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी और बीजेपी में घमासान शुरू हो चुका है. एक तरफ जहां आम आदमी पार्टी की फौज सोशल मीडिया पर काम कर रही है, वहीं बीजेपी ने भी फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप पर अपने टेक्नो-सिपाही तैनात करने की तैयारी कर ली है.
बीजेपी सोशल मीडिया के जरिए दिल्लीवालों तक पहुंचने की तैयारियों में तेजी ला रही है. तमाम सक्रिय कार्यकर्ताओं के लिए बीजेपी ने फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप पर दिल्ली से जुड़ी तमाम समस्याओं और मोदी के विकास मंत्र को फैलाने की मुहिम शुरू की है. बीजेपी उत्साहित है और पार्टी की IT सेल का मानना है कि करीब 6.89 लाख लोग रोजाना दिल्ली-बीजेपी के फेसबुक पेज पर आते हैं और करीब 10 हजार लोग पोस्ट को लाइक करते हैं.
दिल्ली के लिए बीजेपी की सोशल मीडिया रणनीति कुछ इस प्रकार है...
1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्र को सोशल मीडिया पर फैलाना, हर पोस्ट में मोदी चेहरा खास रखना जरूरी है.
2. दिल्ली की 70 विधानसभाओं में 14 जिले हैं. हर जिले के लिए 1 सोशल मीडिया टीम बनाई गई है, जो फेसबुक और ट्विटर पर नजर रखेगी.
3. दिल्ली बीजेपी के दफ्तर में IT टीम के 20 लोग तैनात हैं, जो कॉन्टेन्ट, डिजाइनर, सॉफ्टवेयर तैयार करने के बाद उसे आगे भेजते हैं.
4. हर सक्रिय कार्यकर्ता के लिए, 5 whatsapp ग्रुप बनाए गए हैं.
5. फिलहाल हर जिले में 10 लोगों की टीम तैयार की जा रही है जो ट्विटर, फेसबुक और व्हाट्सएप पर लिंक शेयर करते हैं.
6. बीजेपी फेसबुक और ट्विटर पर खास 4 ट्रेंड भी चला रही है- #BJPMission60+, #BJP4Delhi और #DelhiNeedsBJP, @BJPSamvadDelhi
इन तमाम हथियारों के बाद बीजेपी का उत्साह बढ़ गया है, बीजेपी प्रवक्ता अश्विनी उपाध्याय का कहना है कि इसे काफी लोग पसंद कर रहे हैं.
दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी है जिसने अन्ना आंदोलन से लेकर अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री बनने तक सोशल मीडिया को बड़े हथियार की तरह इस्तेमाल किया था. चुनावी हलचल होते ही AAP ने अपनी फौज देश और विदेश में तैनात की है, जो अरविंद केजरीवाल के हर मुद्दे को पूरी ताकत से उठाती है. AAP की प्रवक्ता आतिशी का कहना है कि अरविंद केजरीवाल के पास क्रान्तिकारी फौज है, जबकि बीजेपी का सोशल मीडिया फीका है.
फिलहाल दोनों ही पार्टियां सोशल मीडिया पर इस बात पर भी नजर बनाए हुए हैं कि विरोधी पार्टियां किस मुद्दे को लेकर सक्रिय हैं. ऐसे में चुनाव नजदीक आते ही सोशल मीडिया का युद्ध दिलचस्प मोड़ ले सकता है.