बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने कहा कि उन्हें यकीन है कि तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी एनडीए में नहीं आएंगी और वह निराश है कि पश्चिम बंगाल में 34 साल तक वाम मोर्चे की शासन से उपजी गड़बड़ी को दूर करने में वह नाकाम रही है.
एक न्यूज चैनल के साथ इंटरव्यू में मोदी ने कहा कि हम लोगों को यकीन है कि ममताजी हम लोगों के साथ नहीं आ रही हैं. हम लोगों को इस बात को लेकर कोई भ्रम नहीं है या हम लोगों को इसको लेकर कोई शंका नहीं है.
उन्होंने इस सवाल का जबाव तब दिया जब उनसे पूछा गया कि बीजेपी द्वारा एनडीए में तृणमूल कांग्रेस को लाने में असफल रहने के बाद क्या उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला किया है.