scorecardresearch
 

लोकसभा चुनाव 2014: असम में दोपहर तक 35 फीसदी मतदान

नौ चरणों वाले लोकसभा चुनावों के पहले चरण में असम और त्रिपुरा में सुबह से ही भारी मतदान जारी है. निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने बताया कि दोपहर तक असम के पांच निर्वाचन क्षेत्रों में औसतन 35 फीसदी मतदान हुआ.

Advertisement
X
पहले चरण के लिए वोटिंग जारी
पहले चरण के लिए वोटिंग जारी

नौ चरणों वाले लोकसभा चुनावों के पहले चरण में असम और त्रिपुरा में सुबह से ही भारी मतदान जारी है. निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने बताया कि दोपहर तक असम के पांच निर्वाचन क्षेत्रों में औसतन 35 फीसदी मतदान हुआ. मतदान कुल मिला कर अब तक शांतिपूर्ण रहा. सूत्रों के अनुसार, दोपहर तक तेजपुर में 27 फीसदी, जोरहाट में 45 फीसदी, लखीमपुर में 32 फीसदी, डिब्रूगढ़ में 38 फीसदी और कोलियाबोर में 30 फीसदी मतदान हुआ. वहीं, त्रिपुरा वेस्ट लोकसभा सीट पर दोपहर तक 41 फीसदी मतदान होने की खबर है.

सूत्रों ने जानकारी दी कि डिब्रूगढ़, कालियाबोर, तेजपुर और लखीमपुर निर्वाचन क्षेत्रों में 33 ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) खराब हो गईं. इनमें से 29 मशीनों को बदला गया और बाकी को ठीक किया गया. इस तरह मतदान बिना किसी बाधा के चलता रहा. पुलिस ने कहा कि एक महिला समेत चार लोग कालियोबोर चुनावी क्षेत्र के सारूपथर सिलोनीजन इलाके में पहले मतदान करने के लिए सीआरपीएफ के जवानों से भिड़ गए. इस वजह से इन लोगों को चोटें आईं.

मुख्यमंत्री तरुण गोगोई और उनकी पत्नी डॉली गोगोई और उनके बेटे एवं कांग्रेस उम्मीदवार गौरव गोगोई ने जोरहाट में मतदान किया. गौरव कालियाबोर सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार भी हैं.

पहले चरण में चल रहा है 6 सीटों पर मतदान
पहले चरण के तहत असम की 14 में से 5 लोकसभा सीटों पर और त्रिपुरा की 2 में से 1 सीट पर वोट डाले जा रहे हैं.

Advertisement

इन दोनों ही राज्यों के छह निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से वोट डाले जा रहे हैं. वोटिंग शाम 5 बजे तक चलेगी. देश में अंतिम चरण का मतदान 12 मई को होगा और मतगणना 16 मई को होगी.

असम की तेजपुर, जोरहाट, कलियाबोर, डिब्रूगढ़ और लखीमपुर लोकसभा सीटों से करीब 64 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. अब तक असम में कांग्रेस सबसे बड़ा राजनीतिक दल रहा है, जबकि त्रिपुरा में मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) का दबदबा रहा है. लेकिन इस बार दोनों राज्यों में विपक्षी दलों ने बेहद आक्रामक चुनाव प्रचार चलाया है.

कई दिग्‍गजों की किस्‍मत का फैसला
निर्वाचन आयोग के अनुसार, सोमवार को पहले चरण के मतदान में 51 प्रत्याशियों के भाग्य ईवीएम मशीनों में बंद होंगे. असम की शेष 9 लोकसभा सीटों में से 3 पर 12 अप्रैल को और 6 सीटों पर 24 अप्रैल को मतदान होगा. पहले चरण के मतदान के तहत सोमवार को राज्य के 8,588 बूथों पर मतदान होगा. मतदान के लिए पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की है, क्योंकि राज्य में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन उल्फा सोमवार को ही अपना स्थापना दिवस मनाएगा.

धमकी नहीं, पर सुरक्षा व्‍यवस्‍था दुरुस्‍त
असम पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'मतदान को लेकर उल्फा की तरफ से किसी तरह की धमकी नहीं मिली है, लेकिन हम कोई जोखिम नहीं ले सकते.' उन्होंने बताया कि सोमवार के मतदान के लिए असम पुलिस और अर्धसैनिक बलों की कुल 240 कंपनियां तैनात की जा चुकी हैं.

Advertisement

असम की इन पांच लोकसभा सीटों में से जोरहाट से 10, तेजपुर से नौ, कलियाबोर और लखीमपुर से 13-13 और डिब्रूगढ़ से छह प्रत्याशी मैदान में हैं.

असम में कई दिग्‍गज चुनावी मैदान में
असम में चुनावी समर में उतरे प्रमुख प्रत्याशियों में राज्य के शीर्ष लॉटरी व्यवसायी मणि कुमार सुब्बा, मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के बेटे गौरव गोगोई, कांग्रेस छोड़ चुके सांसद बिजोय कृष्णा हांडिक, वरिष्ठ वामपंथी द्रुपद बोर्गोहैन, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सर्बानंद सोनोवाल, केंद्रीय जनजाति राज्यमंत्री रानी नाराह, केंद्रीय मंत्री पवन सिंह घटोवार शामिल हैं.

पहले चरण में त्रिपुरा की 1 सीट पर वोटिंग
त्रिपुरा की दो लोकसभा सीटों में से सोमवार को त्रिपुरा (पश्चिम) सीट पर मतदान होगा, जबकि त्रिपुरा ईस्ट सीट पर मतदान चौथे चरण में 12 अप्रैल को होगा.

त्रिपुरा (पश्चिम) सीट से 13 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें एक महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं, तथा सोमवार को कुल 12 लाख मतदाता इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.

त्रिपुरा की इस सीट पर पिछले लोकसभा चुनाव-2009 में माकपा के खगन दास ने कांग्रेस के सुदीप रॉय बर्मन को हराया था.

त्रिपुरा की इस लोकसभा सीट से 1952 में पहली बार हुए लोकसभा चुनाव से अब तक 11 बार वाम प्रत्याशी जबकि चार बार कांग्रेस प्रत्याशी जीत चुके हैं. इस साल यहां से माकपा के शंकर प्रसाद दत्ता और कांग्रेस के अरुणोदय साहा के बीच मुख्य लड़ाई है.

Advertisement

त्रिपुरा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आशुतोष जिंदल ने बताया कि मतदान के दौरान सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) भारत-बांग्लादेश सीमा को बंद कर देंगे.

Advertisement
Advertisement