scorecardresearch
 

लोकसभा चुनावी महासमर में उतरीं हम सबकी पार्टी

यदि आपके पास कोई 'गरीब आदमी पार्टी' या 'हम सबकी पार्टी' के प्रत्‍याशी वोट मांगने आ जाएं तो हैरान मत होइएगा, क्‍योंकि चुनावी महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए इस बार कई और नई राजनैतिक पार्टियां मैदान में उतर आईं हैं, जिनके नाम काफी दिलचस्‍प हैं. 10 मार्च को लोकसभा चुनाव घोषित होने से पहले कई नई पार्टियां आयोग में रजिस्‍टर्ड हुईं, जो चुनावी जंग जीते या न जीते लेकिन अपने खाते में गिनती के कुछ वोट तो कर ही लेंगी.

Advertisement
X
Symbolic photo
Symbolic photo

यदि आपके पास कोई 'गरीब आदमी पार्टी' या 'हम सबकी पार्टी' के प्रत्‍याशी वोट मांगने आ जाएं तो हैरान मत होइएगा, क्‍योंकि चुनावी महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए इस बार कई और नई राजनैतिक पार्टियां मैदान में उतर आईं हैं, जिनके नाम काफी दिलचस्‍प हैं. 10 मार्च को लोकसभा चुनाव घोषित होने से पहले कई नई पार्टियां आयोग में रजिस्‍टर्ड हुईं, जो चुनावी जंग जीते या न जीते लेकिन अपने खाते में गिनती के कुछ वोट तो कर ही लेंगी.

इन नई बनी पार्टियों में सबसे दिलचस्‍प है गरीब आदमी पार्टी. इस पार्टी को बनाने वाले आम आदमी पार्टी के असंतुष्‍ट कार्यकर्ता हैं, जिन्‍होंने दिल्‍ली के पूर्व मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नीतियों के खिलाफ बिगुल फूंका. केजरीवाल की तरह यह पार्टी भी उन लोगों ने बनाई है, जो अन्ना आंदोलन में जुड़े हुए थे. इस पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक श्याम भारती हैं. पेश हैं आपके लिए कुछ ऐसी हाल में बनी नई पार्टियां, जो कभी भी, कहीं भी आपसे वोट मांगने के लिए टकरा सकती हैं.

ये हैं कुछ नए दल
- गरीब आदमी पार्टी (उत्‍तम नगर, दिल्‍ली)
- हम सबकी पार्टी (जौनपुर, यूपी)
- राष्‍ट्रीय विकल्‍प पार्टी (बाराबंकी, यूपी)
- अपना दल युनाइटेड पार्टी (कुशीनगर, यूपी)
- सर्वजन समता पार्टी (गाजियाबाद, यूपी)
- सिक्किम लिबरेशन पार्टी (गंगटोक, सिक्किम)
- मानवाधिकार नेशनल पार्टी (अहमदाबाद, गुजरात)
- फ्री थॉट पार्टी ऑफ इंडिया (भुवनेश्‍वर, ओडि़शा)
- भारत देशभक्‍त संगठन (लखनऊ, यूपी)
- भारतीय ग्रामवासी पार्टी (देवरिया, यूपी)
- जनता राज पार्टी (गाजीपुर, यूपी)
- ईटीएमके पार्टी (मदुरै, तमिलनाडु)
- अखिल केरल त्रिनामुल पार्टी (तिरुवनंतपुरम, केरल)
- इंडिपेंडेंट इंडियन कांग्रेस (पुणे, महाराष्‍ट्र)
- महा जन सोशलिस्‍ट पार्टी (हैदराबाद, आंध्रप्रदेश)
- एक्‍स सैनिक किसान पार्टी (कोल्‍लम, केरल)
- जम्‍मू कश्‍मीर पीर पंजाल अवामी पार्टी (पुंछ, जेएंडके)
- अवामी विकास पार्टी (मुंबई, महाराष्‍ट्र)
- गांधी एकता पार्टी (वाराणसी, यूपी)
- हिंदुस्‍तानी अवाम पार्टी (लखनऊ, यूपी)
- भारतीय सामाजिक पार्टी (अलीराजपुर, एमपी)
- अवामी समता पार्टी (लखनऊ, यूपी)
- हरियाणा जनता पार्टी (पानीपत, हरियाणा)
- जन सेवा सहायक पार्टी (रामपुर, यूपी)
- आदर्श मिथिला पार्टी (समस्‍तीपुर, बिहार)
- राष्‍ट्रीय आम पार्टी (मुंबई, महाराष्‍ट्र)
- जय आंध्र पार्टी (ईस्‍ट गोदावरी, आंध्र प्रदेश)
- राष्‍ट्रीय आम पार्टी (राखी सावंत की पार्टी)

Advertisement
Advertisement