scorecardresearch
 

लोकसभा चुनाव में लगेंगे 2 लाख सुरक्षाकर्मी, कई हजार वाहन, दर्जन भर हेलिकॉप्‍टर

देश में सात अप्रैल से शुरू होने वाले लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं हिंसामुक्त माहौल में सम्पन्न कराने के प्रयासों के तहत अर्धसैनिक बलों के दो लाख से अधिक जवानों, कई हजार वाहनों और करीब एक दर्जन हेलीकाप्टर तैनात किए जाएंगे.

Advertisement
X
Symbolic photo
Symbolic photo

देश में सात अप्रैल से शुरू होने वाले लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं हिंसामुक्त माहौल में सम्पन्न कराने के प्रयासों के तहत अर्धसैनिक बलों के दो लाख से अधिक जवान, कई हजार वाहन और करीब एक दर्जन हेलिकॉप्‍टर तैनात किए जाएंगे. नौ चरणों में 543 लोकसभा सीटों के लिए करीब दो महीने चलने वाला लोकसभा चुनाव के बारे में गृह मंत्रालय ने व्यापक तैनाती योजना बनाई है जिसमें 81.4 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे और इस संबंध में हिंसा प्रभावित राज्यों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव एम ए गणपति ने कहा यह विस्तृत कार्य है, लेकिन हम शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराना चाहते हैं. हम नक्सल प्रभावित इलाकों, जम्मू कश्मीर और पूर्वोत्तर में विशेष उपाय कर रहे हैं.

देश के विभिन्न क्षेत्रों में सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, एसएसबी और असम राइफल्स जैसे बलों के दो लाख जवानों को तैनात किया जा रहा है. गृह मंत्रालय चुनाव के दौरान अद्र्धसैनिक बलों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजने के लिए 100 ट्रेनों को लगाएगा. इस वृहद कार्य में ट्रेनों का उपयोग सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए और बलों के तेजी से एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजने को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है.

रेलवे से प्रत्येक कंपनी के लिए दो स्लीपर कोच मुहैया कराने का आग्रह किया गया है. किराये पर लिये गए ट्रेन लम्बी दूरी के साथ छोटी दूरी के होंगे. सड़क मार्ग से सुरक्षा बलों को एक स्थान दूसरे स्थान पर भेजने के लिए निजी वाहनों को भी लगाया जायेगा. इसके अलावा प्रत्येक चरण में करीब एक दर्जन हेलिकॉप्‍टर को लगाया जायेगा. लेकिन बीएसएफ के पास कोई एमआई 17 हेलिकॉप्‍टर नहीं है, इसकी सभी जरूरतों की पूर्ति भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्‍टर से होगी.

Advertisement
Advertisement