scorecardresearch
 

AAP के विधायकों की बैठक में दो टूक, EVM नहीं- मोदी लहर ने हराया

विधायकों ने इस बैठक में अपनी बात रखते हुए कहा कि हार के लिए सिर्फ ईवीएम को जिम्मेदार ठहराना सही नहीं है. कुछ विधायकों ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की लहर को जिस तरह से बीजेपी ने बनाने की कोशिश कि वह भी एमसीडी में मिली हार का एक बड़ा कारण है.

Advertisement
X
केजरीवाल ने माना मोदी लहर
केजरीवाल ने माना मोदी लहर

दिल्ली के एमसीडी चुनाव में मिली हार के बाद आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने घर पर विधायकों और पार्टी के जमीनीं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस बैठक में हार के सभी पहलुओं पर माथापच्ची की गई.

आपको बता दें कि, सूत्रों के मुताबिक बैठक में अधिकतर विधायकों ने हार के लिए ईवीएम को जिम्मेदार नहीं ठहराया. अरविंद केजरीवाल समेत पार्टी के कई नेताओं ने हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ा था, लेकिन गुरुवार को हुई बैठक में कई नेताओं ने हार के लिए ईवीएम की बजाय बड़ी वजह मोदी लहर और जमीन पर पार्टी की अनुपस्थिति को बताया.

दरअसल, विधायकों ने इस बैठक में अपनी बात रखते हुए कहा कि हार के लिए सिर्फ ईवीएम को जिम्मेदार ठहराना सही नहीं है. कुछ विधायकों ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की लहर को जिस तरह से बीजेपी ने बनाने की कोशिश कि वह भी एमसीडी में मिली हार का एक बड़ा कारण है.

Advertisement

गौरतलब है कि बैठक में चर्चा के दौरान नेतृत्व ने यह भी माना कि पंजाब में मिली हार के बाद दिल्ली में नेताओं और कार्यकर्ताओं का मनोबल टूट गया था. नेताओं को उम्मीद थी कि पंजाब चुनाव जीतने के बाद दिल्ली में बड़े मनोबल के साथ निगम में जीत सुनिश्चित होगी, लेकिन वहां मामला खराब होने के बाद उसका सीधा असर दिल्ली के एमसीडी चुनाव पर पड़ा. टूटे मनोबल के कारण जमीन पर आम आदमी पार्टी की अनुपस्थिति इस हार का एक बड़ा कारण रही है.

Advertisement
Advertisement