scorecardresearch
 

कपिल सिब्बल

कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल दिल्ली के चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं. वे एक सफल सीनियर भी एडवोकेट हैं. इसके अलावा 1989 से 1990 में भारत के एडीशनल सॉलीसीटर जनरल रहे.

Advertisement
X
कपिल सिब्‍बल
कपिल सिब्‍बल

कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल दिल्ली के चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं. वे एक सफल सीनियर भी एडवोकेट हैं. इसके अलावा 1989 से 1990 में भारत के एडीशनल सॉलीसीटर जनरल रहे.

वर्तमान में कपिल सिब्‍बल केन्द्रीय मंत्रिमंडल में संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री हैं. चांदनी चौक सीट से वे बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी से जीते थे. इसके बाद उन्हें प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की कैबिनेट में शामिल किया गया. टेलीकॉम मंत्री के तौर पर काम करते हुए उन्होंने 2G घोटाले पर एक बयान दिया, जिसमें उन्होंने 2G स्पेक्ट्रम के आवंटन में भारी राजस्व नुकसान के 'कैग के अनुमान' को खारिज कर दिया. इसपर उनकी काफी आलोचना हुई जिस पर सिब्बल को सफाई देनी पड़ी.

रामलीला मैदान में अन्ना अनशन के दौरान स्वामी अग्निवेश फोन पर कपिल सिब्बल से बात करते नजर आए थे. बताया जा रहा है कि अग्निवेश टीम अन्ना के आंदोलन के खामियों के बारे में बात कर रहे थे. कपिल सिब्बल को सरकार के अन्य मंत्रियों के साथ टीम अन्ना से सुलह-समझौता कराने का काम दिया था.

Advertisement
Advertisement