कपिल सिब्बल को आप राजनेता और वकील के तौर पर जानते होंगे, लेकिन उनकी इस पहचान का एक दूसरा पहलू भी है, शायरी. ये और बात है कपिल सिब्बल अपने इस फन का मुजाहिरा कम ही करते हैं. इसलिए कम ही लोग जानते होंगे, उन्होंने फिल्म बंदूक समेत कुछ फिल्मों में गीत भी लिखे हैं. लेकिन इन दिनों ये शायर मशहुर हुआ है अपने दो गीतों को लेकर.