बाड़मेर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे जसवंत सिंह पर उनकी पुरानी पार्टी बीजेपी ने एक गंभीर आरोप लगाकर सनसनी फैला दी है. बीजेपी प्रेदश उपाध्यक्ष ओंकार सिंह लेखावत ने कहा है कि पड़ोसी देश पकिस्तान भारत में हो रहे चुनावों में दखलंदाजी कर रहा है, इसके बारे में भारत की गुप्तचर संस्थाओं एवं चुनाव आयोग से इसकी जांच करने के लिए आग्रह किया जाएगा.
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, 'जसवंत सिंह यहां पर पाकिस्तान के हितों के रक्षक चुनाव भी लड़ रहे हैं. बीजेपी पाकिस्तान के लोगों को यहां पर चुनाव नहीं लड़ने देगी व देश विरोधी ताकतें मोदी को प्रधानमंत्री नहीं बनने देने लिए यह सब कुछ कर रही हैं. भारत विरोधी ताकतें, राष्ट्रवादी ताकतों को रोकना चाहते है, हम उनके किसी भी चक्रव्यूह को तोड़कर रहेंगे.'
पाकिस्तान से पीर पगारों के फतवे का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, 'पाक में बैठा व्यक्ति फतवा जारी करता है कि भारत के नागरिकों को किसको वोट देना है? यह गलत है. हमें कुछ दस्तावेज मिले हैं, साथ ही एजेंसियो से भी ऐसे इनपुट मिले हैं. उसका परीक्षण करवा रहे हैं फिर उसकी जांच के लिए गुप्तचर संस्थाओं से भी जांच करने का आग्रह करेंगे.'
जसवंत सिंह द्वारा राम मंदिर के मुद्दे को नकारने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो जिन्ना की मजार पर जाकर उसको महान कहते हैं, उनसे इससे ज्यादा कोई अपेक्षा भी नही कर सकते. '
दरअसल, बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा में मुस्लिम मतदाताओ की तादाद करीब तीन लाख के आस-पास है यह वोट बैंक हेमशा जसवंत के पक्ष में रहा है. यही बात बीजेपी के लिए लोकसभा चुनाव में सिरदर्द बनी हुई है अब बीजेपी इस बात के तथ्यो के साथ चुनाव आयोग में जाने की तैयारी कर रहा है.