लोकसभा चुनाव में बीजेपी के विद्रोही उम्मीदवार जसवंत सिंह ने अपनी संपत्ति की जो घोषणा की है उसके मुताबिक वह गायों और घोड़ों के शौकीन हैं. उन्होंने बताया है कि उनके पास 51 गायें और तीन अरबी घोड़े हैं.
उनके पास थारपरकर किस्म की गायें हैं जो वहां की स्थानीय प्रजाति की गायें हैं और उनके जैसलमेर तथा जोधपुर के फार्म में रखी गई हैं. जसवंत सिंह के पास 3 अरबी घोड़े भी हैं. इसमें से दो उन्हें सऊदी अरब के शहज़ादे ने दी थी. जोधपुर में जसवंत सिंह का फार्म हाउस है जहां गायों का प्रजनन होता है. उनके बेटे भूपिन्द्र के मुताबिक जसवंस सिंह ने उनन्त किस्म की गायें और सांड़ वहां के एक रिसर्च सेंटर तथा गौशाला को दान दी है.
जसवंत सिंह के पास 7 करोड़ रुपए की चल और अचल संपत्ति है. उनके प्रतिद्वंदियों सोना चौधरी और कांग्रेस के हरीश चौधरी के पास एक-एक कार है. जसवंत सिंह के पास छह गाड़ियां हैं जिनमें से दो उनकी पत्नी के नाम हैं.
राठौड़ के पास 13 बंदूकें
राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस के आठ उम्मीदवार ऐसे हैं जिनके पास बंदूकें हैं. ओलंपिक पदक विजेता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के पास 13 बंदूकें हैं. इनमें से 11 रायफलें हैं. वे बंदूकें बेचने वाले एक डीलर के साझीदार भी हैं. राठौर की पत्नी के पास 23.74 लाख रुपए की बंदूकें हैं.