इस बार देश ने सबसे बूढ़ी लोकसभा चुनी है. 543 सांसदों में 253 की औसत उम्र 55 वर्ष से अधिक है. लोकसभा के सबसे उम्रदराज सांसद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के 86 वर्षीय लाल कृष्ण आडवाणी हैं.
15वीं लोकसभा में 43 फीसदी सदस्य 55 से ज्यादा उम्र के थे. विधायी मामलों के थिंक टैंक पीआरएस के मुताबिक, पहली बार लोकसभा में 55 वर्ष से ज्यादा उम्र के इतने सदस्य चुनकर आए हैं.
दिलचस्प है कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद लोकसभा हर चुनाव में बुजुर्ग होती जा रही है. केवल 71 सदस्य (13) ही 40 वर्ष से कम उम्र के हैं.