scorecardresearch
 

सपा ने गुजरात में 10 उम्मीदवार घोषित किए

समाजवादी पार्टी (सपा) ने गुजरात में लोकसभा चुनाव के लिए 10 प्रत्याशी उतारे हैं. पार्टी नेताओं ने कहा कि इसका मकसद पार्टी का आधार देश भर में बढ़ाना तो है ही साथ ही गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बदला लेना भी है.

Advertisement
X
मुलायम सिंह यादव
मुलायम सिंह यादव

समाजवादी पार्टी (सपा) ने गुजरात में लोकसभा चुनाव के लिए 10 प्रत्याशी उतारे हैं. पार्टी नेताओं ने कहा कि इसका मकसद पार्टी का आधार देश भर में बढ़ाना तो है ही साथ ही गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बदला लेना भी है.

मोदी उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा सीटें जीतने का स्वप्‍न देखते हैं. पार्टी द्वारा मंगलवार रात जारी एक बयान के मुताबिक सपा ने बनसकंठा, पाटन, पोरबंदर, जामनगर, जूनागढ़, खेड़ा, दहोद, बड़ौदा, सूरत और राजकोट से प्रत्याशी उतारे हैं.

पार्टी ने सोमनाथ से विधानसभा उपचुनाव में भी प्रत्याशी उतारा है. सपा के प्रत्याशी आंध्र प्रदेश और मध्य प्रदेश में भी चुनाव लड़ेंगे.

Advertisement
Advertisement