scorecardresearch
 

आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं: दिग्विजय

कांग्रेस ने शनिवार को आगामी लोकसभा चुनावों के लिए आरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन की किसी संभावना से इंकार किया.

Advertisement
X
दिग्विजय सिंह
दिग्विजय सिंह

कांग्रेस ने शनिवार को आगामी लोकसभा चुनावों के लिए आरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन की किसी संभावना से इंकार किया.

कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा कि आज तक आम आदमी पार्टी के साथ कोई गठबंधन नहीं है. एके एंटनी पार्टी की उस समिति के अध्यक्ष हैं, जो गठबंधन के सवाल को देख रही है. यह टिप्पणी ऐसे समय आई है, जब कांग्रेस के एक प्रवक्ता ने सुझाव दिया था कि पार्टी को अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के साथ काम करने से कोई परहेज नहीं हो सकता.

कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर पार्टी प्रवक्ता शक्ति सिंह गोहिल ने संवाददाताओं से कहा था कि हमारी लड़ाई विचारधारा की है. हमारी पार्टी बड़ी है, जो लोगों को जोड़ने में यकीन रखती है. यदि समान विचारधारा वाली पार्टियां साथ आती हैं तो हमें कोई समस्या नहीं होगी.

कांग्रेस ने दिल्ली में चुनाव के बाद त्रिशंकु विधानसभा बनने पर केजरीवाल की सरकार को हाल ही में बाहर से समर्थन दिया था. हालांकि गोहिल ने कहा कि कांग्रेस हिंसा की राजनीति के खिलाफ है. गुजरात में केजरीवाल को थोड़ी देर के लिए हिरासत में लिए जाने के मद्देनजर 'आप' और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प होने के परिप्रेक्ष्य में उन्होंने यह बात कही.

Advertisement
Advertisement