scorecardresearch
 

AAP के आगे नतमस्तक दिग्विजय, बोले- नेताओं को गाली देने वाले लोग लड़ें चुनाव

कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने दिल्ली विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी (आप) की विजय को प्रजातांत्रिक व्यवस्था की जीत बताया है. चुनावी अखाड़े में पहली बार उतरी 'आप' के शानदार प्रदर्शन की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि इस पार्टी ने 15 सालों की सत्ता विरोधी लहर के फायदे को बीजेपी से छीन लिया. केजरीवाल की पार्टी ने कांग्रेस के वोट बैंक पर हमला करते हुए गरीब का वोट अपने नाम कर लिया.

Advertisement
X
दिग्विजय सिंह
दिग्विजय सिंह

कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने दिल्ली विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी (आप) की विजय को प्रजातांत्रिक व्यवस्था की जीत बताया है. चुनावी अखाड़े में पहली बार उतरी 'आप' के शानदार प्रदर्शन की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि इस पार्टी ने 15 सालों की सत्ता विरोधी लहर के फायदे को बीजेपी से छीन लिया. केजरीवाल की पार्टी ने कांग्रेस के वोट बैंक पर हमला करते हुए गरीब का वोट अपने नाम कर लिया.

केजरीवाल को कांग्रेस के समक्ष चुनौती मानते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा, 'मुझे हैरानी हो रही है कि कैसे 'आप' ने बापा नगर जैसे इलाकों में रहने वाली ब्यूरोक्रेसी को अपनी तरफ कर लिया और शीला दीक्षित जैसी दिग्गज कांग्रेसी नेता को हराने में कामयाब हो गई.

आज तक के कार्यक्रम खास मुलाकात में उन्होंने कहा, 'मैं पहला व्यक्ति था जिसने केजरीवाल को राजनीति में आने के लिए कहा था. और मैं अब भी उन्हें दिल्ली से बाहर अपनी पार्टी का विस्तार करने के लिए शुभकामनाएं देता हूं. राधोगढ़ में भी केजरीवाल का स्वागत है.' राघोगढ़ दिग्विजय सिंह का गृह नगर है और यहां से वह कई बार विधायक रह चुके हैं.

'गाली देने वाले राजनीति में आएं'
कांग्रेस महासचिव ने कहा, 'मैं चाहता हूं वो सब लोग राजनीति में आकर चुनाव लड़ें जो राजनेताओं को गाली देते हैं. बिना कोई जिम्मेदारी लिए सरकार की आलोचना करने वाली सिविल सोसायटी और एनजीओ को भी राजनीति में आना चाहिए.'

Advertisement

उन्होंने देश में मोदी की लहर को नकार दिया और कहा कि चुनावों में कांग्रेस की कई कमिया रहीं. लेकिन कांग्रेस सत्ता में वापसी करने का माद्दा रखते हैं, पहले भी हम ऐसा कर चुके हैं.

राहुल गांधी का बचाव
दिग्विजय ने खुलकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का बचाव किया. उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी प्रधानमंत्री पद के लिए सबसे बेहतर उम्मीदवार हैं और वहीं उनके आदर्श हैं, वह 2014 का चुनाव कांग्रेस को जितवा सकते हैं. पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं को भी राहुल गांधी की तरह जनता से सीधे संपर्क स्थापित करना होगा.

'चुनावों में स्ट्राइक रेट का मतलब नहीं'
उन्होंने कहा, 'चुनावों में स्ट्राइक रेट का मतलब नहीं है. कर्नाटक, असम, हिमाचल में मोदी का स्ट्राइक रेट क्या था? प्रदेश की हवा के अनुसार ही नतीजा होता है.' मोदी का एजेंडा यूपीए को गाली देना है.

 

Advertisement
Advertisement