scorecardresearch
 

नीतीश बोले- 'चुनाव नतीजों पर BJP को थिरकने की जरूरत नहीं'

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चार राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद बीजेपी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि चुनाव नतीजों पर बीजेपी को थिरकने की जरूरत नहीं है.

Advertisement
X
नीतीश कुमार
नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चार राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद बीजेपी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि चुनाव नतीजों पर बीजेपी को थिरकने की जरूरत नहीं है.

नीतीश ने कहा कि जनादेश कांग्रेस और बीजेपी के खिलाफ है. उन्होंने नरेंद्र मोदी और बीजेपी के पक्ष में लहर चलने की बात को नकार दिया. उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी के समर्थन में हवा है, तो वह ब्लोअर द्वारा फैलाई गई है. दिल्ली का चुनाव परिणाम इस ओर साफ संकेत देता है कि अगर मतदाताओं को बीजेपी और कांग्रेस को छोड़कर तीसरा विकल्प मिलेगा, तब वे उसी को पसंद करेंगे आम आदमी पार्टी ने इस बात को साबित कर दिया है.

नीतीश ने कहा कि अगर बीजेपी का राष्ट्रीय स्तर पर असर होता, तो उसे निश्चित तौर पर दिल्ली में दो-तिहाई बहुत मिलता. ऐसे में उसे खुश होने की जरूरत नहीं है.

इस परिणाम का अगले लोकसभा चुनाव पर असर पड़ने की बात को स्वीकारते हुए उन्होंने कहा कि अन्ना हजारे ने भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर जो अनशन किया था, उसका असर आज भी है. उन्होंने कहा कि यह परिणाम देश की दशा और दिशा तय करेगी.

Advertisement

नीतीश ने तीसरा मोर्चा बनाने के लिए किसी नेता के संपर्क में होने के बारे में पूछे जाने पर कहा कि वे किसी नेता के संपर्क में नहीं हैं, वे केवल बिहार की जनता के संपर्क में हैं और संकल्प रैली कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि 'आप' ने दो पार्टियों के बीच होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव की परंपरा को तोड़ा है. दिल्ली के चुनावी अखाड़े में पहली बार उतरी रही जेडीयू ने एक सीट हासिल कर अच्छी शुरुआत की है.

उल्लेखनीय है कि चार राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम में बीजेपी को तीन राज्यों (राजस्थान, मध्य प्रदेश, छ्त्तीसगढ़) में स्पष्ट बहुमत मिला है. वहीं दिल्ली में वह सबसे बड़ी पार्टी उभरकर सामने आई है.

Advertisement
Advertisement