scorecardresearch
 

दिल्ली के दंगल में 'आम आदमी' की जीत

दिल्ली के दंगल में आखिरकार आम आदमी पार्टी की जीत हो गई और बीजेपी के विजय रथ को रोकते हुए अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की गद्दी पर अपना कब्जा कर लिया.

Advertisement
X

दिल्ली के दंगल में आखिरकार आम आदमी पार्टी की जीत हो गई और बीजेपी के विजय रथ को रोकते हुए अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की गद्दी पर अपना कब्जा कर लिया.

अभी तक के रुझान के मुताबिक आम आदमी पार्टी 60 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. लाजमी है कि पार्टी को इतनी बड़ी जीत की उम्मीद नहीं थी इसलिए जश्न भी जबरदस्त हो रहा है. आम आदमी पार्टी की दफ्तर के बाहर सैकड़ों समर्थक जीत का जश्न मना रहे हैं.

जीत के साथ ही आम आदमी पार्टी को बधाई देने वालों का भी तांता लग गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरविंद केजरीवाल को फोन कर के बधाई दी और कहा कि हम सबको मिलकर दिल्ली का विकास करना है. केजरीवाल ने भी प्रधानमंत्री को कहा कि वो जल्द ही उनसे मिलेंगे.

दूसरी तरफ अन्ना हजारे ने भी केजरीवाल को बधाई दी. अन्ना ने कहा कि केजरीवाल पिछेले बार की गलती को ना दोहराएं और भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग को जारी रखें. अन्ना ने बीजेपी की हार के लिए नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार बताया.

Advertisement
Advertisement