scorecardresearch
 

फिर बाहरियों के मोह में फंसी भाजपा, कांग्रेस के लवली हुए शामिल

खुद केंद्रीय मंत्री और पार्टी के नेता विजय गोयल ने इस बात पर मोहर लगाई की कांग्रेस और आम आदमी पार्टी से असंतुष्ट नेता कुछ दिनों से भाजपा के सम्पर्क में हैं और चुनाव के बाद जल्द ही पार्टी में शामिल हो सकते हैं.

Advertisement
X
पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरविन्दर सिंह लवली का भाजपा में शामिल
पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरविन्दर सिंह लवली का भाजपा में शामिल

एमसीडी चुनाव के बीच भाजपा ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है. पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरविन्दर सिंह लवली का भाजपा में शामिल होना ये संकेत देने के लिए काफी है कि आने वाले दिनों में ऐसी कुछ और खबरें सुनने को मिल सकती हैं.

खुद केंद्रीय मंत्री और पार्टी के नेता विजय गोयल ने इस बात पर मोहर लगाई की कांग्रेस और आम आदमी पार्टी से असंतुष्ट नेता कुछ दिनों से भाजपा के सम्पर्क में हैं और चुनाव के बाद जल्द ही पार्टी में शामिल हो सकते हैं.

इससे पहले भाजपा का दामन थामते हुए लवली ने भी कांग्रेस छोड़ने के पीछे अहम वजह केंद्रीय नेतृत्व और राहुल गांधी को बताया उन्होंने कहा की सिर्फ वहीं नहीं बल्कि कई और वरिष्ठ नेता भी कांग्रेस में घुटन महसूस कर रहे हैं लेकिन उनकी तरह हिम्मत दिखाकर पार्टी छोड़ने से हिचक रहे है.

Advertisement

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही आप पार्टी के बवाना से विधायक वेद प्रकाश ने भाजपा का दामन थाम लिया था. बीजेपी के नेता ये संकेत भी देते रहे हैं की आम आदमी पार्टी के दर्जन भर से ज़्यादा विधायक उसके सम्पर्क में हैं और सही मौका मिलते ही आप से अलग होकर भाजपा में शामिल हो सकते हैं. ऐसे में कांग्रेस नेताओं का बीजेपी से जुड़ना उनके विरोधियों के हौसले पस्त करने जैसा है.

Advertisement
Advertisement