scorecardresearch
 

लोकसभा चुनाव के नतीजे से पहले ही हार मान चुकी है कांग्रेस

बैकफुट पर खड़ी कांग्रेस के नेताओं ने लोकसभा चुनाव नतीजे आने के पहले ही हार मान ली है. वे राहुल गांधी के अचानक बाहर चले जाने से हैरान और हतोत्साहित हैं.

Advertisement
X
सोनिया गांधी की फाइल फोटो
सोनिया गांधी की फाइल फोटो

बैकफुट पर खड़ी कांग्रेस के नेताओं ने लोकसभा चुनाव नतीजे आने के पहले ही हार मान ली है. वे राहुल गांधी के अचानक बाहर चले जाने से हैरान और हतोत्साहित हैं.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने कहा कि पार्टी सरकार के गठन में निर्णायक भूमिका नहीं निभा सकेगी. उन्होंने एक सेकुलर फ्रंट में ममता बनर्जी को सहयोग देने की मंशा जताई.

उन्होंने कहा कि हमारे लिए सरकार बनाना मुश्किल होगा लेकिन देश की सेकुलर ताकतों को आगे आना चाहिए. सभी क्षेत्रीय दलों को ममता बनर्जी के नेतृत्व में आगे आना चाहिए.

हालांकि कांग्रेस के अन्य नेताओं ने अल्वी के बयान से अपने को अलग कर लिया लेकिन वे अपनी तरफ से कुछ कह नहीं पाए. सांसद और शीला दीक्षित के बेटे संदीप ने तो मान लिया कि पूर्वी दिल्ली से वह खुद नहीं जीत रहे हैं.

इतना ही नहीं उन्होंने यह मान भी लिया कि पार्टी का प्रदर्शन खराब रहा. पार्टी ने हार का ठीकरा गांधी परिवार पर न पड़ने देने के लिए उनकी फोटो 24 अकबर रोड स्थित कार्यालय से हटवा लिए हैं.

Advertisement
Advertisement