आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'जिन लोगों ने वोट दिया, उन्हें शुक्रिया. काशी के लोगों से बहुत प्यार मिला. आता जाता रहूंगा. काशी के लोगों से जो संबंध बने, वे हमेशा बरकरार रहेंगे. हम लोगों के लिए पहला चुनाव था. दिल्ली में थोड़ी सी निराशा हुई है. दिल्ली में हम अच्छा कर सकते थे. कहां जनता साथ देगी, कहां नहीं देगी, पता ही नहीं है.
एनसीपी नेता शरद पवार ने मोदी को जीत की बधाई देते हुए कहा कि इस जनादेश से केंद्र में स्थिर सरकार बनेगी. कांग्रेस और एनसीपी जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभाएंगे. पवार ने महाराष्ट्र सरकार के इस्तीफे की मांग को बेबुनियाद करार देते हुए कहा कि ये लोकसभा चुनाव है. महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी मिलकर सरकार चलाएंगे.
चुनाव परिणाम के रुझानों पर जम्मू कश्मीर के सीएम और नेशनल कांफ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि उम्मीदों से भी खराब हैं रुझान.
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के भाई स्वपन बनर्जी ने कहा, 'हम 30 से ज्यादा सीटों की उम्मीद कर रहे हैं. मोदी की कोई लहर नहीं है. हमारी पार्टी केंद्र सरकार में शामिल होगी या नहीं, इस पर फैसला बाद में किया जाएगा.' टीएमसी नेता सौगत राय ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि मोदी की सरकार आएगी और न ही मैं ऐसा चाहता हूं.'
बारामूला से उम्मीदवार और पीडीपी नेता मुजफ्फर हुसैन किसी भी गठबंधन के साथ जाने के विकल्प खुले हैं.