चुनाव के बाद जीत का जश्न मना रहे उम्मीदवारों में पानी, शिक्षा और अनधिकृत कॉलोनियां उनके एजेंडे में सबसे ऊपर रहेंगी. 26 वर्षीय प्रकाश एक निजी कंपनी के मैनेजर के पद को छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे और अपनी जीत का श्रेय वे अपने ‘पूर्ववर्ती नेताओं के काम न करने को देते हैं.’
प्रकाश ने दक्षिणी दिल्ली के देवली विधानसभा सीट से कांग्रेस और बीजेपी के उम्मीदवारों को आश्चर्यजनक रूप से 51,646 मतों से पराजित किया और कहा, ‘अब काम शुरू होगा.’ उन्होंने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस जैसी पार्टियां इसलिए हारीं क्योंकि उन्होंने अपना काम नहीं किया था, जिसके लिए वे चुने गए थे. पानी, शिक्षा अब मेरे प्राथमिक एजेंडे में शामिल होगा.