बीजेपी ने आज संकेत दिया कि वह तमिलनाडु में अपने सहयोगियों के साथ सीटों की साझेदारी को अंतिम रूप दे सकती है और उसके उम्मीदवारों की सूची शीघ्र ही जारी की जा सकती है.
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष पी. राधाकृष्णन ने कहा कि डीएमडीके, पीएमके और एमडीएमके के साथ वार्ता सही दिशा में बढ़ रही है. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि हम आज शाम तक इसे (सीटों की साझेदारी को) अंतिम रूप दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के उम्मीदवारों की सूची उसके बाद जारी होने की संभावना है.
बीजेपी अभिनेता से नेता बने विजयकांत के डीएमडीके के साथ बातचीत में एक सप्ताह से लगी हुई है और वह अन्य दलों के साथ भी बातचीत कर रही है.