scorecardresearch
 

बीजेपी सांसद ने RSS प्रमुख पर फोड़ा हार का ठीकरा

बिहार चुनाव में एनडीए की करारी हार के बाद बीजेपी के नेताओं में आरोप-प्रत्यारोप सामने आने लगे हैं. बीजेपी सांसद हुकुमदेव नारायण यादव ने एक ओर जहां पार्टी अध्यक्ष अमित शाह का बचाव किया तो शुत्रघ्न सिन्हा से लेकर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत तक को इस हार के लिए जिम्मेदार ठहराया है.

Advertisement
X

बिहार चुनाव में एनडीए की करारी हार के बाद बीजेपी के नेताओं में आरोप-प्रत्यारोप सामने आने लगे हैं. बीजेपी सांसद हुकुमदेव नारायण यादव ने एक ओर जहां पार्टी अध्यक्ष अमित शाह का बचाव किया तो शुत्रघ्न सिन्हा से लेकर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत तक को इस हार के लिए जिम्मेदार ठहराया है.

उन्होंने कहा कि आरक्षण के मुद्दे पर दिया गया मोहन भागवत का बयान हार के लिए काफी हद तक जिम्मेदार है. यह बयान गलत समय आया, जिसके चलते पार्टी का वोट बैंक खिसक गया. उन्होंने कहा कि आरएसएस से सुझाव लिए जा सकते हैं लेकिन सार्वजनिक रूप से नहीं.

अमित शाह का किया बचाव
बीजेपी सांसद ने कहा कि पाकिस्तान को लेकर अमित शाह का बयान सही है. उन्होंने कुछ भी गलत नहीं कहा. हालांकि शत्रुघ्न सिन्हा को उन्होंने हार के लिए ज्यादा कोसा. हुकुम देव ने कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा खुद को पार्टी से ऊपर मानते हैं और उनके दोतरफा बयानों से ही पार्टी को नुकसान हुआ है. उनका बिहार में कोई जनाधार नहीं है.

बीफ पॉलिटिक्स को बताया गलत
बीफ के मुद्दे पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में पार्टी नेताओं ने बीफ को लेकर जिस तरह से बयान दिए उससे पार्टी को काफी हानि हुई और जनाधार बंट गया.

Advertisement

बता दें कि बिहार में हुई हार की समीक्षा के लिए शाम चार बजे बीजेपी की संसदीय बोर्ड मीटिंग है.

Advertisement
Advertisement