scorecardresearch
 

बोरिया-बिस्तर समेटने लगे हैं मनमोहन सिंह

मोदी, राहुल और अरविंद केजरीवाल की लड़ाई में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बात कोई नहीं कर रहा. मनमोहन के प्रधानमंत्री कार्यकाल के अब बहुत कम समय बचा है. वह अपना ऑफिस छोड़ने की तैयारी कर चुके हैं, अब अपना सरकारी बंगला भी खाली कर रहे हैं.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह

मोदी, राहुल और अरविंद केजरीवाल की लड़ाई में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बात कोई नहीं कर रहा. मनमोहन के प्रधानमंत्री कार्यकाल के अब बहुत कम समय बचा है. वह अपना ऑफिस छोड़ने की तैयारी कर चुके हैं, अब अपना सरकारी बंगला भी खाली कर रहे हैं.

एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, मनमोहन सिंह ने अपना सामान समेटना शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि उनके सामान की पैकिंग भी शुरू हो चुकी है. वह अब 3 मोतीलाल नेहरू रोड में रहेंगे. पहले यह बंगला शीला दीक्षित के पास था जो अब केरल में गवर्नर बनकर जा चुकी हैं.

अखबार के मुताबिक, मनमोहन सिंह की पत्नी ने सीपीडब्लूडी से कहा है कि उन्हें उस मकान में किसी तरह की तड़क-भड़क नहीं चाहिए. वे सादगी से रहना चाहते हैं. 3 मोतीलाल नेहरू मार्ग वाले बंगले में उन्होंने सिर्फ लकड़ी का फर्श हटाने की सिफारिश की है. उसकी जगह पर वह पुराने किस्म का मोजेक चाहती हैं.

बताया जाता है कि मनमोहन सिंह 30 अप्रैल को ही 7 रेसकोर्स छोड़ना चाहते हैं. दरअसल वह पद छोड़ने के तुरंत बाद बंगला खाली कर देना चाहते हैं. इस बंगले में वह पिछले 10 साल रहे. उनसे पहले अटल बिहारी वाजपेयी इस बंगले में रहते थे. अटल पद छोड़ने के एक महीने बाद तक उसमें रहे. पद छोड़ने के एक महीने के बाद तक पीएम को बंगला अपने पास रखने का अधिकार होता है, लेकिन मनमोहन इस सुविधा का इस्तेमाल करना नहीं चाहते.

Advertisement
Advertisement