scorecardresearch
 
Advertisement

खड़गपुर रैली में पीएम मोदी की हुंकार-बंगाल में इस बार बीजेपी सरकार

aajtak.in | नई दिल्ली | 20 मार्च 2021, 11:50 PM IST

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार जोरों से चल रहा है. पहले चरण के मतदान के लिए अब कुछ ही दिन बचे हैं. आज भी कई राज्यों में चुनावी हलचल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल और असम में तो कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने असम में चुनावी रैली की.

PM नरेंद्र मोदी (फाइल-पीटीआई) PM नरेंद्र मोदी (फाइल-पीटीआई)

हाइलाइट्स

  • पांच राज्यों में चुनावों को लेकर हलचल तेज
  • खेला खत्म होबे, विकास आरंभ होबेः पीएम मोदी
  • अगले हफ्ते बंगाल जाएगी EC की टीम
  • 24 को बीजेपी का पुडुचेरी के लिए घोषणा पत्र
2:34 PM (4 वर्ष पहले)

स्थिति पर करीब से नजरः अरोड़ा

Posted by :- Surendra Verma

सीईसी सुनील अरोड़ा ने बंगाल में चुनाव प्रचार के दौरान जारी हिंसा पर कहा कि कानून और व्यवस्था एक मुद्दा है, हम इसे देख रहे हैं. हर राज्य के अपने मुद्दे हैं, हम स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं. बीजेपी नेताओं के घर के पास बम फेंके जाने पर एसपी ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है. पूछताछ चल रही है.

2:30 PM (4 वर्ष पहले)

उनके पास प्रचंड बहुमतः हेमंत

Posted by :- Surendra Verma

सत्ता में आने पर कांग्रेस के सीएए लागू नहीं की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए असम के मंत्री और बीजेपी नेता हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "मुझे लगता है कि संसद में उनके पास प्रचंड बहुमत है और वे इस पर फैसला कर सकते हैं."

12:51 PM (4 वर्ष पहले)

बीजेपी की हार तयः ममता बनर्जी

Posted by :- Surendra Verma

हल्दिया में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकारी कंपनियों को बेचने में मोदी सरकार लगी हुई है. बीजेपी और मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है. उन्होंने कहा कि बंगाल में बीजेपी की हार तय है. बंगाल में सीएए और एनआरसी लागू नहीं होने देंगे. 

12:39 PM (4 वर्ष पहले)

बंगाल में इस बार बीजेपी सरकारः पीएम मोदी

Posted by :- Surendra Verma

पीएम मोदी ने खड़गपुर रैली में कहा कि बंगाल ने कांग्रेस के कारनामें देखे हैं, वामदल की बर्बादी को अनुभव किया है और TMC ने आपके सपनों को कैसे चूर-चूर किया पिछले 70 साल में यही देखा है. हमें 5 साल का मौका दीजिए, 70 साल की बर्बादी को मिटाकर रहेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि आज इतनी बड़ी संख्या में आप सभी भाजपा को आशीर्वाद देने आए हैं. आपका ये उत्साह साफ-साफ कह रहा है कि बंगाल में इस बार बीजेपी सरकार.

Advertisement
11:45 AM (4 वर्ष पहले)

मंच पर पीएम मोदी

Posted by :- Surendra Verma
11:29 AM (4 वर्ष पहले)

चुनाव आयोग का 23 मार्च को बंगाल दौरा

Posted by :- Surendra Verma

चुनाव आयोग की पूर्ण पीठ 23 मार्च को चुनावी तैयारियों का जायजा लेने पश्चिम बंगाल के दौरे पर जाएगी. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा और दोनों साथी आयुक्त उत्तर बंगाल के जिलाधिकारियों के साथ चुनाव की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक करेंगे. बैठक में दक्षिण बंगाल के जिलाधिकारी भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे. इस दौरे की महत्वपूर्ण बात ये है कि बंगाल विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद पूर्ण पीठ का यह पहला राज्य का दौरा होगा.

9:55 AM (4 वर्ष पहले)

पीएम मोदी की आज 2 रैलियां

Posted by :- Surendra Verma

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल के खड़गपुर और असम के चबुआ में रैलियों को संबोधित करेंगे. खड़गपुर में मोदी 11 बजे भाषण देंगे तो 3.15 बजे असम के चबुआ में रैली को संबोधित करेंगे. इससे पहले गुरुवार को पीएम मोदी ने अपनी रैली में ममता बनर्जी पर हमला किया. उन्होंने टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी पर "तुष्टीकरण और वोट बैंक की राजनीति" का आरोप लगाया.

8:22 AM (4 वर्ष पहले)

असम में राहुल गांधी की रैली

Posted by :- Surendra Verma

आज भी चुनावी राज्यों में राजनीतिक हलचल बना रहेगा. बंगाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तो असम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी रहेंगे. दोनों नेता चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. 

8:21 AM (4 वर्ष पहले)

सुरक्षा बलों की तैनाती की मांग

Posted by :- Surendra Verma

बंगाल में चुनाव प्रचार के बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक प्रतिनिधिमंडल कल शुक्रवार को चुनाव आयोग पहुंचा जहां उन्होंने राज्य में और केंद्रीय सुरक्षाबलों की तैनाती की मांग की. साथ ही बंगाल में हाल में हुई हिंसा की घटनाओं की जांच की मांग की.

Advertisement
8:21 AM (4 वर्ष पहले)

24 मार्च को बीजेपी का पुडुचेरी के लिए चुनावी घोषणा पत्र

Posted by :- Surendra Verma

भारतीय जनता पार्टी पुडुचेरी में अपना मेनिफेस्टो 24 मार्च को जारी करेगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस दौरान पुडुचेरी में मौजूद रहेंगी. जानकारी के मुताबिक, बीजेपी को करीब 30 हजार से अधिक सुझाव मिले हैं, जिन्हें मिलाकर ये तैयार किया गया है.

Advertisement
Advertisement