PM नरेंद्र मोदी (फाइल-पीटीआई) सीईसी सुनील अरोड़ा ने बंगाल में चुनाव प्रचार के दौरान जारी हिंसा पर कहा कि कानून और व्यवस्था एक मुद्दा है, हम इसे देख रहे हैं. हर राज्य के अपने मुद्दे हैं, हम स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं. बीजेपी नेताओं के घर के पास बम फेंके जाने पर एसपी ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है. पूछताछ चल रही है.
सत्ता में आने पर कांग्रेस के सीएए लागू नहीं की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए असम के मंत्री और बीजेपी नेता हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "मुझे लगता है कि संसद में उनके पास प्रचंड बहुमत है और वे इस पर फैसला कर सकते हैं."
हल्दिया में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकारी कंपनियों को बेचने में मोदी सरकार लगी हुई है. बीजेपी और मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है. उन्होंने कहा कि बंगाल में बीजेपी की हार तय है. बंगाल में सीएए और एनआरसी लागू नहीं होने देंगे.
पीएम मोदी ने खड़गपुर रैली में कहा कि बंगाल ने कांग्रेस के कारनामें देखे हैं, वामदल की बर्बादी को अनुभव किया है और TMC ने आपके सपनों को कैसे चूर-चूर किया पिछले 70 साल में यही देखा है. हमें 5 साल का मौका दीजिए, 70 साल की बर्बादी को मिटाकर रहेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि आज इतनी बड़ी संख्या में आप सभी भाजपा को आशीर्वाद देने आए हैं. आपका ये उत्साह साफ-साफ कह रहा है कि बंगाल में इस बार बीजेपी सरकार.
West Bengal: Prime Minister Narendra Modi arrives in Kharagpur, where he will address a public rally shortly. pic.twitter.com/PjmbcYNe4n
— ANI (@ANI) March 20, 2021
चुनाव आयोग की पूर्ण पीठ 23 मार्च को चुनावी तैयारियों का जायजा लेने पश्चिम बंगाल के दौरे पर जाएगी. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा और दोनों साथी आयुक्त उत्तर बंगाल के जिलाधिकारियों के साथ चुनाव की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक करेंगे. बैठक में दक्षिण बंगाल के जिलाधिकारी भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे. इस दौरे की महत्वपूर्ण बात ये है कि बंगाल विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद पूर्ण पीठ का यह पहला राज्य का दौरा होगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल के खड़गपुर और असम के चबुआ में रैलियों को संबोधित करेंगे. खड़गपुर में मोदी 11 बजे भाषण देंगे तो 3.15 बजे असम के चबुआ में रैली को संबोधित करेंगे. इससे पहले गुरुवार को पीएम मोदी ने अपनी रैली में ममता बनर्जी पर हमला किया. उन्होंने टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी पर "तुष्टीकरण और वोट बैंक की राजनीति" का आरोप लगाया.
आज भी चुनावी राज्यों में राजनीतिक हलचल बना रहेगा. बंगाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तो असम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी रहेंगे. दोनों नेता चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.
बंगाल में चुनाव प्रचार के बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक प्रतिनिधिमंडल कल शुक्रवार को चुनाव आयोग पहुंचा जहां उन्होंने राज्य में और केंद्रीय सुरक्षाबलों की तैनाती की मांग की. साथ ही बंगाल में हाल में हुई हिंसा की घटनाओं की जांच की मांग की.
भारतीय जनता पार्टी पुडुचेरी में अपना मेनिफेस्टो 24 मार्च को जारी करेगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस दौरान पुडुचेरी में मौजूद रहेंगी. जानकारी के मुताबिक, बीजेपी को करीब 30 हजार से अधिक सुझाव मिले हैं, जिन्हें मिलाकर ये तैयार किया गया है.