बंगाल में चुनाव प्रचार करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (ANI) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज गुरुवार को अपने असम दौरे के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर हल्ला बोला. उन्होंने राहुल गांधी के नाम का फुलफॉर्म बताते हुए उन्हें झूठा करारा दिया.
असम में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा, 'RAHUL मतलब R-रिजेक्टेड, A मतलब अब्सेंट माइंड, H मतलब होपलेस, U मतलब यूजलेस और L मतलब लायर.'
Actor and BJP leader Mithun Chakraborty holds roadshow in Jhargram ahead of #WestBengalElections pic.twitter.com/LCUTIctVrj
— ANI (@ANI) March 25, 2021
बंगाल के बीजेपी नेता शिषिर बजोरिया ने कल बुधवार को बिष्णुपुर में चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की टिप्पणी पर चुनाव आयोग से शिकायत करने के बाद कहा कि हमने वीडियो जमा करा दिया है और चुनाव आयोग से अनुरोध किया है कि वह मामले की कड़ी जांच करे और उन्हें (ममता बनर्जी) भविष्य में इस तरह के बयान देने से रोके अन्यथा वह एक घटना का कारण बनेंगी.
We have submitted the video and requested the EC to hold a strict probe and stop her (WB CM) from making such statements in the future otherwise she will cause a mishap: West Bengal BJP leader Shishir Bajoria on CM Mamata Banerjee's remarks made during a poll rally yesterday pic.twitter.com/g07lC4CR6J
— ANI (@ANI) March 25, 2021
DMK chief MK Stalin during a roadshow amid scores of supporters in Gingee, Tamil Nadu #TamilNaduElections2021 pic.twitter.com/sJcNPmbxrM
— ANI (@ANI) March 25, 2021
नंदीग्राम में चुनाव प्रचार करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं शुभेंदु का अभिनंदन करूंगा कि उन्होंने साहस दिखाया. ममता को चिंता है घुसपैठियों की और यहां गौहत्या पर प्रतिबंध नहीं लगा सकतीं क्योंकि उनका वोट बैंक खिसक जाएगा. उन्होंने कहा कि राम भारत की सांस में बसे हैं. राम मर्यादा हैं. संस्कृति हैं. लेकिन ममता राम का विरोध करती हैं. कहती हैं राम का नारा मत लगाओ.
नंदीग्राम में चुनाव प्रचार करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 30 तारीख को प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) यहां आएंगे. उन्होंने आज फोन कर पूछा कि नंदीग्राम का क्या हाल है. मैंने कहा कि यहां हम जीतेंगे बेगम नहीं जीतेंगी. उन्होंने कहा कि विवेकानंद ने ही हमें सिखाया था कि गर्व से कहो हम हिंदू हैं. ममता पर निशाना साधते हुए कहा कि आप हर मीटिंग में विष्णु देवी बोल रही हैं लेकिन गलत सरस्वती पाठ कर रही हैं. गलत चंडी पाठ कर रही हैं, लेकिन कलमा गलत नहीं पढ़तीं. हम आपका नाटक नहीं देखना चाहते. 10 सालों से टीएमसी बंगाल में लेकिन प्रधानमंत्री आवास में गरीबों को आवास नहीं मिल पाता.
नेता से अभिनेता बने मिथुन चक्रवर्ती ने आज पुरुलिया के मनबाजार विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी गौरी सिंह सरदार के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे.
पूर्व मेदिनीपुर में गृह मंत्री अमित शाह आज चुनाव प्रचार कर रहे हैं. चुनावी जनसभा में शाह ने कहा कि ममता दीदी के राज में दुर्गा पूजा करने के लिए कोर्ट में जाना पड़ता है. मैं आपसे कहना चाहता हूं कि एक बार कमल के निशान का बटन दबा दो, 2 मई के बाद दुर्गा पूजा को रोकने की किसी की ताकत नहीं होगी. उन्होंने कहा कि बंगाल के मछुआरे भाइयों को कभी कोई सहायता नहीं मिली. आप भाजपा सरकार बना दो, हर मछुआरे के बैंक खाते में, बिना किसी कट मनी के 6,000 रुपये सीधे भेजने का काम हमारी सरकार करेगी. उन्होंने कहा कि दीदी को भतीजे के अलावा कोई दिखाई नहीं पड़ता, उनका पूरा ध्यान भतीजे को मुख्यमंत्री बनाने में है. जबकि हमारा पूरा ध्यान बंगाल का विकास करने में लगा है.
साड़ी पहन पैर दिखा रहीं ममता दीदी, कर रहीं बंगाल के कल्चर का अपमान: दिलीप घोष
झारग्राम में अमित शाह का वार- सिर्फ अपने भतीजे का कल्याण चाहती हैं ममता दीदी
'बरमूडा' वाले बयान पर ममता का पलटवार- कोई क्या पहनता है ये उसकी मर्जी
बंगाल: सागर में योगी का वार- भगवे रंग से घबराने लगी है ममता दीदी
पुरुलिया में बरसे अमित शाह- मलेरिया-डेंगू तभी जाएगा, जब ममता दीदी जाएगी
पश्चिम बंगाल के पाथरप्रतिमा में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को चुनावी सभा को संबोधित किया. ममता बनर्जी ने कहा कि फिर से सरकार बनने पर सुंदरबन को नया जिला बनाया जाएगा. हम बीजेपी की तरह दंगाबाज पार्टी नहीं है, हम विकास में विश्वास करते हैं.
ममता बनर्जी ने कहा कि अम्फान के वक्त केंद्र ने कोई मदद नहीं की, ना ही बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने कोई मदद की. हमने तूफान के वक्त 19 लाख लोगों की जान बचाई. पीएम मोदी ने सिर्फ पैसा देने का वादा किया, लेकिन पैसा मिला नहीं.
ममता बनर्जी ने एक बार फिर यहां मंच पर चंडी पाठ किया और बीजेपी पर निशाना साधा.
पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में आज कैलाश विजयवर्गीय, दिनेश त्रिवेदी की अगुवाई में बीजेपी प्रदर्शन करेगी. यहां पर बीजेपी के जिलाध्यक्ष की मौत हो गई है, जिसके खिलाफ बीजेपी प्रदर्शन करेगी. बीजेपी लगातार टीएमसी पर राजनीतिक हिंसा का आरोप लगा रही है.
चुनाव से कुछ वक्त पहले ही बीजेपी में आए अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती प्रचार के मोर्चे पर जुट गए हैं. गुरुवार को बंगाल के बांकुरा में मिथुन चक्रवर्ती ने रोड शो किया. आज कई शहरों में मिथुन चक्रवर्ती को रोड शो करना है. आजतक से बात करते हुए मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि इस बार बीजेपी की चुनाव में जीत होगी.
“Didi O Didi” says PM
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) March 25, 2021
“Modi Go Modi” says Bengal
पश्चिम बंगाल और असम में पहले चरण के लिए 27 मार्च को वोटिंग होनी है. ऐसे में पहले चरण के लिए आज शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा. यही कारण है कि आज दिग्गज चुनावी मैदान में होंगे. बंगाल में आज कौन-कहां प्रचार कर रहा है, एक नज़र डाल लीजिए...
मिथुन चक्रवर्ती, बीजेपी नेता
• Time: 9.05 AM: Bankura/Chhatna, Road Show (Suryagna to cover)
• Time: 10.30 AM: Saltora, Road Show
• Time: 2.15 PM: Jhargram AC, Road Show
• Time: 4.10 PM Raipur AC, Road Show
गृह मंत्री अमित शाह
• Time: 11.30 AM Purulia
• Time: 1.10 PM Jhargram
• Time: 2.45 PM: Tamluk AC
• Time: 4.45 PM: Bishnupur AC
• Time: 6.30 PM: Bishnupur, Organizational Meeting
योगी आदित्यनाथ
• Time: 11.10 AM: Sagar
• Time: 1.40 PM: Chandrakona
• Time: 3.20 PM: Nandigram